---विज्ञापन---

खरीदना है नया AC? तो यहां मिल रही है 50% तक की छूट

Low Price AC in India 2024: नया AC खरीदना चाहते हैं? अगर हां, तो आप घर बैठे ही सस्ते में एसी खरीद सकते हैं। दरअसल, तपती गर्मी की शुरुआत से पहले ही एसी को 50 प्रतिशत छूट के साथ बेचा जा रहा है। आइए जानते हैं कि कैसे और कहां से आप सस्ते में एसी खरीद सकते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Mar 29, 2024 13:11
Share :
Low Price AC in India 2024
कम कीमत वाले एसी

Low Price AC in India 2024: सर्दी का मजा अब खत्म हो चुका है और लोगों ने अपने घरों में पंखे चलाने शुरू कर दिए हैं। कुछ ही दिनों में लोगों के घरों में गर्मी से राहत पाने के लिए पंखे के साथ-साथ कूलर या एसी भी चलने लगेंगे। पिछले साल से चला आ रहा एसी अगर आपका खराब हो गया है या फिर आप नया एयर कंडीशनर (Air Conditioners) खरीदने का सोच रहे हैं, तो मार्केट में एसी सस्ते दाम पर उपलब्ध हो चुका है। छोटे कमरे से लेकर बड़े साइज के रूम के लिए भी अलग-अलग खासियत और कीमत के साथ मार्केट में एसी उपलब्ध हैं।

अगर आप सस्ते में एसी खरीदना चाह रहे हैं तो आपके पास आधे दाम के साथ एयर कंडीशनर खरीदने का बेहतरीन मौका है। जी हां, आप अपने घर पर सस्ता एसी मंगवा सकते हैं, लेकिन कैसे? आइए जानते हैं।

---विज्ञापन---

Voltas 1.5 Ton 3 Star Split AC

फ्लिपकार्ट पर इन दिनों सेल चल रही है। ऐसे में आप सस्ते में एसी खरीद सकते हैं। यहां पर वोल्टास 1.5 टन 3 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर एसी 50% छूट के साथ मिल रहा है। इसकी कीमत 64,990 रुपये है लेकिन इसे आधे दाम पर बेचा जा रहा है। इस एसी को 31,900 रुपये में बेचा जा रहा है।

LG 1.5 Ton 3 Star Split AC

एलजी का एआई कन्वर्टिबल 6-इन-1 कूलिंग 2024 मॉडल 52% छूट के साथ खरीदा जा सकता है। 1.5 टन और 3 स्टार स्प्लिट डुअल इन्वर्टर एसी फ्लिपकार्ट पर 78,990 रुपये की जगह 37,490 रुपये में मिल रहा है। फ्लिपकार्ट पर एसी को बैंक और एक्सचेंज ऑफर के साथ भी लिस्टेड है। ऐसे में आपके लिए AC की कीमत और भी कम हो सकती है।

---विज्ञापन---

MarQ by Flipkart 1.5 Ton Split AC

फ्लिपकार्ट द्वारा MarQ 2024 का 1.5 टन स्प्लिट इन्वर्टर AC 44% छूट के साथ बेचा जा रहा है। इस 4-इन-1 कन्वर्टिबल टर्बो कूल टेक्नोलॉजी एसी को आप 50,999 रुपये की जगह सिर्फ 28,490 रुपये में खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें- 5 हजार से कम में खरीदें Washing Machine, खूबियां हैं बेमिसाल

SAMSUNG 1.5 Ton Split AC

सैमसंग का कन्वर्टिबल 5-इन-1 कूलिंग 2024 मॉडल भी सस्ते में मिल रहा है। फ्लिपकार्ट के माध्यम से आप सैमसंग के 1.5 टन 3 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर एसी को 42% छूट के साथ खरीद सकते हैं। यहां पर AC को 60,990 रुपये की जगह 34,990 रुपये में बेचा जा रहा है।

Panasonic 1.5 Ton Split AC

पैनासोनिक का 7 इन 1 कन्वर्टिबल ट्रू एआई मोड वाला एसी 33% छूट के साथ मिल रहा है। फ्लिपकार्ट पर इस कंपनी 1.5 टन 3 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर एसी को 55,400 रुपये की जगह 36,990 रुपये में बेचा जा रहा है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Mar 29, 2024 01:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें