---विज्ञापन---

Louis Vuitton के Earbuds की कीमत सुन न‍िकल जाएगा कानों से धुआं, फीचर्स भी कर देंगे हैरान

Louis Vuitton के Earbuds तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। इसकी Price और Features जान आप भी हैरान हो जाएंगे।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Dec 21, 2023 12:05
Share :
Louis Vuitton's Earphones के ईयरफोन्स तेजी से हो रहे लोकप्रिय

Louis Vuitton’s Earbuds: आपमें से कई लोग ईयरबड का इस्तेमाल करते होंगे। आप ऐसे ईयरबड चाहते होंगे, जिसमें आपको कई फैसिलिटीज मिले। आज हम बात ऐसे ही एक ईयरबड की करेंगे, जिसकी कीमत ने लोगों को चौंका दिया है।

Louis Vuitton के Earbuds तेजी से हो रहे लोकप्रिय

---विज्ञापन---

आज ईयरबड मार्केट ने काफी तरक्की कर ली है। वे दिन गए, जब लोगों को खराब साउंड क्वालिटी से जूझना पड़ता था। अब सोनी, Apple और सैमसंग जैसी कंपनियां उच्च क्वालिटी के ईयरबड तैयार कर रहे हैं। इस बीच, लक्जरी फैशन दिग्गज लुई वुइटन के ईयरबड (Louis Vuitton’s earbuds) तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं। हालांकि, इसे इस साल मार्च में लॉन्च किया गया था, लेकिन अपनी खूबसूरत डिजाइन के कारण इसे अब भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

ईयरबड की कीमत कितनी है?

---विज्ञापन---

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, ईयरबड की कीमत 1,660 डॉलर यानी एक लाख 38 हजार रुपये है। यह पांच रंगों रेड, ब्लू, वायलेट ग्रेडिएंट, गोल्डन, ब्लैक और सिल्वर में उपलब्ध है। नए हेडफोन में थोड़ा घुमावदार डिजाइन और एक हल्का एल्यूमीनियम फ्रेम बना हुआ है। इसके साथ ही ब्रांड के प्रतिष्ठित मोनोग्राम पैटर्न से ‘फूल’ के ऊपर एक पॉलिश नीलमणि परत चढ़ाई गई है।

यह भी पढ़ें: Whatsapp यूजर्स के लिए चेतावनी, आपकी चैट हो सकती है लीक? 4 सेटिंग्स करके बचाएं

चार्जिंग केस एक पॉलिश किया हुआ स्टेनलेस स्टील केस है, जिस पर ब्रांड का नाम लिखा हुआ है। इसमें काले कांच का एक ढक्कन भी है, जो ग्रे टोन में कनेक्टेड मोनोग्राम पैटर्न की एक एलईडी लाइट रिंग से घिरा हुआ है। ईयरबड में एक ऑन-द-गो केस भी है, जिसे यूजर अपने बैग से जोड़ सकता है। इयरफोन एक हल्के वजन वाले ट्रैवल केस के साथ आते हैं, जिसे आसानी से बेल्ट लूप या बैग से जोड़ा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Instagram Vanish Mode है बड़े काम का! ऑन करते ही सामने वाले से भी गायब हो जाएगी पूरी चैट

Louis Vuitton Horizon Light Up earphones अत्याधुनिक विशिष्ट वायरलेस इन-ईयर ऑडियो में एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक हैं। ये एक सुंदर चार्जिंग केस में आते हैं, जिसका मोनोग्राम पैटर्न आकर्षक रंगों में एनिमेट करता है। ब्रांड के मुताबिक, ये विशेष इयरफोन फैशन-फॉरवर्ड यूजर्स को काफी प्रभावित करेंगे।

ब्लूटूथ मल्टीपॉइंट की भी सुविधा

अगर हम अतिरिक्त फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ मल्टीपॉइंट भी दिया गया है। यह एक साथ दो अलग-अलग सोर्सों से ऑडियो स्ट्रीम करने की सुविधा देता है। इसके साथ ही, इसमें बैकग्राउंड में हो रहे शोर को कम करने वाला माइक्रोफोन भी मौजूद है। इसकी बैटरी लाइफ 28 घंटे की है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

Edited By

Amit Kumar

First published on: Dec 20, 2023 08:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें