---विज्ञापन---

Live Location Tracking: फोन नंबर से पता करें किसी का भी लाइव लोकेशन! बस अपनाना होगा ये तरीका

Live Location Tracking: कई बार ऐसी परिस्थिति आ जाती है जब हमें अपने दोस्त या रिश्तेदार की लोकेशन जानी होती है। ये खासतौर तब काम आता है जब हम अपने करीबी से कॉन्टैक्ट नहीं कर पाते हैं और फिर उनकी चिंता हमें सताने लगती है। ऐसे में लाइव लोकेशन ट्रैकिंग फीचर (Live Location Tracking Feature) […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 30, 2022 15:34
Share :
Live Location Tracking, Smartphone Tips and Tricks

Live Location Tracking: कई बार ऐसी परिस्थिति आ जाती है जब हमें अपने दोस्त या रिश्तेदार की लोकेशन जानी होती है। ये खासतौर तब काम आता है जब हम अपने करीबी से कॉन्टैक्ट नहीं कर पाते हैं और फिर उनकी चिंता हमें सताने लगती है। ऐसे में लाइव लोकेशन ट्रैकिंग फीचर (Live Location Tracking Feature) आपके काम आ सकता है।

अभी पढ़ें Amazon Sale 2022: जल्दी लूट लें मौका! इन स्मार्टवॉच पर 75% तक छूट, जानिए

---विज्ञापन---

जी हां, ये एक ऐसा फीचर है जिसकी मदद से आप फोन नंबर (Location Tracking Via Phone Number) के जरिए लोगों को ट्रैक कर सकते हैं। फोन नंबर के अलावा आप स्मार्टफोन की भी मदज ले सकते हैं। आज हम आपको लोकेशन ट्रैक (Location Tracking Process) करने का तरीक बताने जा रहे हैं जो आपके कभी काम आ सकता है।

लोकेशन ट्रैक करने का तरीका (Location Tracking Process in Hindi)

  • लोकेशन ट्रैकिंग के लिए ट्रूकॉलर ऐप की मदद लेनी पड़ेगी।
  • ट्रूकॉलर ऐप पर आपको वो नंबर डालना होगा जिसकी लोकेशन जानना चाहते हैं।
  • इस ऐप के जरिए आपको फोन नंबर यूजर्स के इग्जैक्ट लोकेशन की जानकारी नहीं मिलेगी।
  • हालांकि, ऐप के जरिए आप रीजन का पता जरूर लगा सकते हैं।
  • इसके अलावा आप नंबर से ऑपरेटर का भी पता ला सकते हैं।
  • इसके अलावा नाम और पता की भी जानकारी मिल सकती है।

WhatsApp Location Tracking Process)

आप चाहें तो व्हाट्सएप से भी लोकेशन का पता लगा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए सामने वाले की मर्जी होना जरूरी है। उनकी मर्जी से आप उनका लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं। इसमें लाइव और करंट लोकेशन की सुविधा मिलती है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Xiaomi 12T Series में मिलेगा 200MP ट्रिपल कैमरा, जल्द होने वाला है लॉन्च

लोकेशन ट्रैक के लिए ना करें ये काम

आपको लोकेशन ट्रैकिंग के लिए कभी भी थर्ड पार्टी ऐप्स (Live Tracking Apps) का यूज नहीं करना चाहिए। इसके जरिए आपके फोन की जानकारी या जरूरी डेटा भी चोरी हो सकते हैं। लोकेशन ट्रैकिंग के लिए थर्ड पार्टी ऐप्स को सेफ नहीं माना जाता है।

अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Sep 30, 2022 01:06 PM
संबंधित खबरें