TrendingVenezuelaimd weather forecastTrump

---विज्ञापन---

नए साल में LG का बड़ा सरप्राइज, पेश किया सबसे पतला लैपटॉप, फीचर्स कर देंगे हैरान, जानें कब होगा लॉन्च

LG ने CES 2026 से पहले अपनी 2026 Gram लैपटॉप सीरीज पेश कर दी है, जिसमें पहली बार 17-इंच अल्ट्रा-स्लिम लैपटॉप को डेडिकेटेड NVIDIA RTX ग्राफिक्स और दमदार AI फीचर्स के साथ उतारा गया है.

नए साल में LG का बड़ा सरप्राइज.

LG Gram 2026: CES 2026 से ठीक पहले LG ने अपनी मशहूर Gram लैपटॉप सीरीज को बड़ा अपडेट दिया है. इस बार फोकस सिर्फ हल्के वजन पर नहीं, बल्कि ताकत, AI फीचर्स और बेहतर मजबूती पर भी है. नई 2026 LG Gram लाइनअप में ऐसा 17-इंच लैपटॉप शामिल किया गया है, जो स्लिम बॉडी के साथ डेडिकेटेड NVIDIA RTX ग्राफिक्स देता है, जो अब तक इस कैटेगरी में बहुत कम देखने को मिला है.

नई Aerominum बॉडी में मिलेंगे लैपटॉप

2026 LG Gram लैपटॉप्स में सबसे बड़ा बदलाव इसके बॉडी मटीरियल में किया गया है. LG ने Aerominum नाम का नया मैग्नीशियम-एल्युमिनियम एलॉय इस्तेमाल किया है, जो आमतौर पर एयरोस्पेस इंडस्ट्री में प्रयोग होता है. कंपनी का कहना है कि इससे लैपटॉप पहले से ज्यादा मजबूत बनता है, लेकिन वजन नहीं बढ़ता. LG के मुताबिक, स्क्रैच रेजिस्टेंस में 35% से ज्यादा सुधार हुआ है और यह बॉडी मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरैबिलिटी स्टैंडर्ड्स पर भी खरी उतरती है.

---विज्ञापन---

डिजाइन वही, लेकिन फील ज्यादा प्रीमियम

---विज्ञापन---

LG ने Gram सीरीज का सिंपल और मिनिमल डिजाइन बरकरार रखा है. फर्क बस इतना है कि नया Aerominum फिनिश लैपटॉप को हाथ में ज्यादा मजबूत और भरोसेमंद महसूस कराता है. खासतौर पर उन यूजर्स के लिए यह फायदेमंद है, जो ट्रैवल के दौरान लैपटॉप ज्यादा इस्तेमाल करते हैं.

सबसे पतला 17-इंच LG Gram, RTX ग्राफिक्स के साथ

इस लाइनअप का सबसे बड़ा आकर्षण LG Gram Pro 17 है. LG का दावा है कि यह दुनिया का सबसे हल्का और पतला 17-इंच लैपटॉप है, जिसमें डेडिकेटेड RTX GPU दिया गया है. इसमें 17-इंच का WQXGA LCD डिस्प्ले मिलता है और NVIDIA GeForce RTX 5050 Laptop GPU दिया गया है, जिसमें 8GB GDDR7 ग्राफिक्स मेमोरी मौजूद है. बड़ी स्क्रीन और अलग ग्राफिक्स कार्ड के बावजूद, इसका साइज लगभग 16-इंच लैपटॉप जैसा ही रखा गया है. यह मॉडल खास तौर पर क्रिएटिव वर्क और लाइट गेमिंग करने वालों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. LG ने साफ किया है कि यह वेरिएंट सिर्फ नॉर्थ अमेरिका में ही मिलेगा.

AI फीचर्स पर LG का खास फोकस

LG ने 2026 Gram सीरीज में AI को अहम जगह दी है. चुनिंदा मॉडल्स Microsoft Copilot+ PC को सपोर्ट करते हैं, जिससे ऑन-डिवाइस और क्लाउड-बेस्ड AI दोनों का फायदा मिलता है. इसके साथ LG का खुद का gram chat On-Device AI भी दिया गया है, जो बिना इंटरनेट के काम कर सकता है. यह AI डॉक्यूमेंट समरी, सर्च, ट्रांसलेशन और कंटेंट से जुड़े कामों में मदद करता है, न कि भारी AI प्रोसेसिंग में.

LG का EXAONE 3.5 ऑन-डिवाइस AI सिस्टम

LG ने अपने ऑन-डिवाइस AI के लिए EXAONE 3.5 नाम का छोटा लैंग्वेज मॉडल इस्तेमाल किया है. इसमें My Archive जैसे फीचर्स हैं, जो चुने गए फोल्डर्स से फाइल्स को समझदारी से सर्च और समरी करता है. वहीं Time Travel फीचर पुराने काम को ढूंढने और गलती से डिलीट हुए डेटा को रिकवर करने में मदद करता है.

कनेक्टिविटी हुई और भी आसान

2026 LG Gram में gram Link फीचर को और बेहतर किया गया है. अब इसके जरिए Android, iOS और webOS डिवाइसेज से वायरलेस फाइल शेयरिंग, फोटो ट्रांसफर और स्क्रीन मिररिंग की जा सकती है. LG के webOS 26 पर चलने वाले टीवी, मॉनिटर और प्रोजेक्टर भी इससे कनेक्ट हो सकते हैं, जिससे प्रेजेंटेशन और मीटिंग्स और आसान हो जाती हैं.

सिक्योरिटी फीचर्स भी हुए मजबूत

LG ने सिक्योरिटी के लिए Secure Lock फीचर जोड़ा है, जो LG ThinQ के जरिए काम करता है. अगर लैपटॉप खो जाए या चोरी हो जाए, तो यूजर उसे रिमोटली लॉक, डिसेबल या पूरा डेटा वाइप कर सकता है. इससे पर्सनल डेटा सुरक्षित रहता है.

LG Gram Pro 16

LG Gram Pro 16 को डुअल AI सपोर्ट के साथ सबसे हल्का 16-इंच लैपटॉप बताया जा रहा है. इसमें 16-इंच WQXGA+ OLED डिस्प्ले मिलता है. यूजर Intel Core Ultra प्रोसेसर या AMD Ryzen AI 400 सीरीज प्रोसेसर में से चुन सकते हैं. OLED स्क्रीन हाई कॉन्ट्रास्ट और शार्प विजुअल्स देती है, जो क्रिएटिव और प्रोफेशनल काम के लिए फायदेमंद है.

बैटरी, चार्जिंग और परफॉर्मेंस

LG Gram Pro 16 में 77Wh की बैटरी दी गई है, जो LG के मुताबिक 27 घंटे तक वीडियो प्लेबैक दे सकती है. फास्ट चार्जिंग से सिर्फ 30 मिनट में करीब 9 घंटे का इस्तेमाल संभव है. इसके अलावा लैपटॉप्स ने झटके, धूल, गर्मी, ठंड, वाइब्रेशन और लो प्रेशर जैसे सात मिलिट्री-ग्रेड टेस्ट पास किए हैं.

कब होगा लॉन्च और उपलब्धता

LG अपनी 2026 Gram लैपटॉप सीरीज की बिक्री 6 जनवरी से साउथ कोरिया में शुरू करेगी. इसके बाद बाकी देशों में भी इसे लॉन्च किया जाएगा. अलग-अलग मॉडल्स की उपलब्धता रीजन के हिसाब से अलग होगी. कीमत और बाकी डिटेल्स की घोषणा CES 2026 के दौरान या उसके बाद किए जाने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें- OnePlus 16 Camera Rumors: लीक में सामने आया कैमरे का बड़ा अपडेट, क्या फैंस को मिलेगी गुडन्यूज


Topics:

---विज्ञापन---