---विज्ञापन---

iPhone लुक में 10 हजार से कम का Lava Yuva 2 Pro स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए खासियत

Lava Yuva 2 Pro Launch Price in India: पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटौर रहा लावा युवा 2 प्रो स्मार्टफोन आखिरकार भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो गया है। ये फोन पहली झलक में आईफोन की तरह नजर आ रहा है, जिसकी कीमत 10 हजार से कम है। और पढ़िए –Annual […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 22, 2023 10:57
Share :
Lava Yuva 2 Pro, Lava Yuva 2 Pro Smartphone, Lava, Yuva 2 Pro

Lava Yuva 2 Pro Launch Price in India: पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटौर रहा लावा युवा 2 प्रो स्मार्टफोन आखिरकार भारत में आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो गया है। ये फोन पहली झलक में आईफोन की तरह नजर आ रहा है, जिसकी कीमत 10 हजार से कम है।

और पढ़िए –Annual Recharge Plans: एक रिचार्ज और सालभर की छुट्टी! 900GB तक फ्री डेटा समेत कई बेनिफिट्स शामिल

---विज्ञापन---

कंपनी ने ऑफलाइन स्टोर्स पर फोन को पहले ही उपलब्ध कर दिया था। वहीं, अब ऑफिशियली ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी युवा 2 प्रो को भारत में लॉन्च कर दिया है। आइए युवा 2 प्रो की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Lava Yuva 2 Pro Launch Price and Availability in India

प्रीमियम ग्लास फिनिश के साथ एक और आकर्षक स्मार्टफोन युवा 2 प्रो भारत में पेश हो गया है। इस लेटेस्ट स्मार्टफोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है। इसमें अतिरिक्त 3 जीबी वर्चुअल रैम भी है।

---विज्ञापन---

प्रीमियम डिजाइन की विरासत को आगे बढ़ाते हुए युवा 2 प्रो ग्लास व्हाइट, ग्लास लेवेंडर और ग्लास ग्रीन जैसे वाइब्रेंट कलर्स में उपलब्ध होगा। इसकी कीमत 7,999 रुपये है। युवा 2 प्रो लावा के रिटेल नेटवर्क और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा।

1 साल के लिए मिलेगा फ्री सब्सक्रिप्शन

हाल ही में एडटेक प्लेटफॉर्म डाउटनट के साथ लावा ने अपनी साझेदारी की भी घोषणा की है। कंपनी अपने लेटेस्ट युवा 2 प्रो स्मार्टफोन के साथ 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए डाउटनट की कोर्स मटेरियल के मुफ्त सब्सक्रिप्शन (एक साल के लिए 12,000 रुपये तक) के साथ आएगा।

Lava Yuva 2 Pro Specifications

युवा 2 प्रो क्लीन एंड्रॉइड 12 अनुभव प्रदान करता है और इसमें कोई पूर्व-स्थापित ब्लोटवेयर नहीं है। ये 2.3GHz की क्लॉक स्पीड के साथ ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ MediaTek Helio G37 के साथ आता है और इसमें 5000mAh की शक्तिशाली बैटरी है।

और पढ़िए –Smartphone Tips: अपने फोन में अभी करें ये सेटिंग्स, खूब लंबा चलेगी फोन की बैटरी

इसमें 16.55cm (6.5 इंच) HD+ नॉच डिस्प्ले है और यह गुमनाम ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग के साथ आता है। इसमें टाइप सी चार्जिंग पोर्ट के साथ एक साइड फिंगरप्रिंट सेंसर है। डिवाइस एंड्रॉइड 13 में अपग्रेड किए गए वादे और दो साल के सुरक्षा अपडेट के साथ आता है।

ये स्मार्टफोन 13MP AI ट्रिपल कैमरा और सेल्फी के लिए 5MP कैमरा के साथ आता है। स्मार्टफोन के इनबिल्ट कैमरा फीचर्स में ब्यूटी, एचडीआर, नाइट, पोर्ट्रेट, एआई, प्रो, पैनोरमा, स्लो मोशन, फिल्टर्स, जीआईएफ, टाइमलैप्स और इंटेलिजेंट स्कैनिंग शामिल हैं।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

 

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 21, 2023 01:06 PM
संबंधित खबरें