---विज्ञापन---

Lava Yuva 2 Pro की बिक्री शुरू, यहां से सिर्फ 499 में खरीद सकेंगे ये फोन! जानिए ऑफर्स

Lava Yuva 2 Pro Sale: आज यानी 16 मार्च 2023 से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन की आधिकारिक वेबसाइट Amazon.in पर भी लावा युवा 2 प्रो को बिक्री के लिए उपलब्ध कर दिया गया है। हाल ही में कंपनी ने अपना 8 हजार रुपये से कम का स्मार्टफोन (Smartphone Under 8000) ऑफलाइन रिटेल मार्केट और लावा ई-स्टोर में […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Mar 16, 2023 16:36
Share :
lava yuva 2 pro price, lava yuva 2 pro flipkart, lava yuva 2 pro amazon, lava yuva 2 price, lava yuva 2 pro price flipkart

Lava Yuva 2 Pro Sale: आज यानी 16 मार्च 2023 से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन की आधिकारिक वेबसाइट Amazon.in पर भी लावा युवा 2 प्रो को बिक्री के लिए उपलब्ध कर दिया गया है। हाल ही में कंपनी ने अपना 8 हजार रुपये से कम का स्मार्टफोन (Smartphone Under 8000) ऑफलाइन रिटेल मार्केट और लावा ई-स्टोर में लॉन्च किया था।

वहीं, अब इस कम बजट के मोबाइल फोन (Lowest Budget Smartphone under 8K) को भारत में अमेजन के जरिए भी खरीदने के लिए उपलब्ध कर दिया गया है। फोन की कीमत पर अलग-अलग ऑफर्स भी दिए गए हैं जिसके बाद इसकी कीमत सिर्फ 499 रुपये तक हो सकती है। आइए Lava Yuva 2 Pro पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---
Lava Yuva 2 Pro Sale Price in Amazon India

वैसे तो लावा युवा 2 प्रो का सिंगल वेरिएंट 4GB रैम + 64GB स्टोरेज 8,999 रुपये में लॉन्च किया गया है, लेकिन इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत फोन को 1,000 रुपये की छूट के साथ बेचा जा रहा है। अमेजन इंडिया पर लावा युवा 2 प्रो को 7,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। जबकि, ऑफर्स के बाद फोन को काफी कम में खरीदा जा सकता है।

और पढ़िए OPPO Reno 8T 5G पर छप्पर फाड़ छूट! ऐसे मिलेगा सिर्फ 999 रुपये में करीब 40 हजार का फोन

---विज्ञापन---

Amazon Lava Yuva 2 Pro Bank Offer

लावा युवा 2 प्रो को आप बैंक या फिर एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर की बात करें तो HSBC क्रेडिट कार्ड EMI Trxn पर 2000 रुपये तक यानी 7.5% का इंस्टेंट छूट मिल सकती है, लेकिन इसके लिए न्यूनतम खरीद की कीमत 8000 रुपये है। ऐसे में एक्सचेंज छूट अप्लाई नहीं हो सकता है।

Lava Yuva 2 Pro Exchange Offer

लावा युवा 2 प्रो पर सबसे ज्यादा छूट एक्सचेंज ऑफर के साथ मिल रही है। अमेजन पर ये फोन 7,500 रुपये के एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। अगर आप एक अच्छे कंडिशन का स्मार्टफोन चेंज करते हैं जो लेटेस्ट मॉडल लिस्ट में आता हो तो आपको इस ऑफर का पूरा लाभ हो सकता है। ऐसे में आपके लिए फोन की कीमत 7500 रुपये के छूट के साथ सिर्फ 499 रुपये हो सकेगी।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 15, 2023 12:51 PM
संबंधित खबरें