---विज्ञापन---

Lava Yuva 2 Pro की आज से शुरू होगी बिक्री, पहली नजर मे iPhone जैसा!

Lava Yuva 2 Pro Sale Live: क्या आपको एक नया स्मार्टफोन खरीदना है? अगर हां, तो अब आप कम बजट में एक बेहतरीन लुक का स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। 10 हजार रुपये से कम कीमत में आप आईफोन के लुक वाला स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। हाल ही में आईफोन के डिजाइन जैसा लावा युवा 2 प्रो […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Mar 16, 2023 16:43
Share :
Lava Yuva 2 Pro Sale, Lava Yuva 2 Pro Sale Live Today Amazon, Lava Yuva 2 Pro, Lava Yuva 2 Pro Sale, Amazon Lava

Lava Yuva 2 Pro Sale Live: क्या आपको एक नया स्मार्टफोन खरीदना है? अगर हां, तो अब आप कम बजट में एक बेहतरीन लुक का स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। 10 हजार रुपये से कम कीमत में आप आईफोन के लुक वाला स्मार्टफोन खरीद सकते हैं।

हाल ही में आईफोन के डिजाइन जैसा लावा युवा 2 प्रो स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया गया है, जिसकी बिक्री आज यानी 15 मार्च, बुधवार से शुरू होगी। आइए लावा युवा 2 प्रो पर मिल रहे सेल ऑफर और फोन के फीचर्स के बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---

Lava Yuva 2 Pro Sale Live Today in Amazon India

भारत में लावा युवा 2 प्रो स्मार्टफोन की बिक्री अमेजन के माध्यम से शुरू होगी। 15 मार्च को दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर सेल को लाइव कर दिया जाएगा।

और पढ़िए –HP ने भारत में लॉन्च किया ‘Chromebook 15.6’ लैपटॉप, चलेगा मक्खन जैसे…कीमत भी 30 हजार से कम

---विज्ञापन---

Lava Yuva 2 Pro Price & Offers

भारतीय बाजार में लावा युवा 2 प्रो के सिंगल वेरिएंट- 4GB+64GB को 8,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। हालांकि, इंट्रोडक्टरी ऑफर के तौर पर लावा पहली सेल में 1,000 रुपए का फ्लैट डिस्काउंट ऑफर कर रहा है, जिससे इसकी कीमत घटकर 7,999 रुपए हो गई है। Amazon के माध्यम से फोन सस्ते में खरीदा जा सकता है।

लावा युवा 2 प्रो के तीन कलर ऑप्शन्स- ग्लास व्हाइट, ग्लास लेवेंडर और ग्लास ग्रीन हैं। युवा 2 प्रो लावा के रिटेल नेटवर्क और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर फोन को उपलब्ध कर दिया गया है।

Lava Yuva 2 Pro Specs

युवा 2 प्रो क्लीन एंड्रॉइड 12 अनुभव प्रदान करता है और इसमें कोई पूर्व-स्थापित ब्लोटवेयर नहीं है। ये 2.3GHz की क्लॉक स्पीड के साथ ऑक्टा कोर प्रोसेसर के साथ MediaTek Helio G37 के साथ आता है और इसमें 5000mAh की शक्तिशाली बैटरी है।

इसमें 16.55cm (6.5 इंच) HD+ नॉच डिस्प्ले है और यह गुमनाम ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग के साथ आता है। इसमें टाइप सी चार्जिंग पोर्ट के साथ एक साइड फिंगरप्रिंट सेंसर है। ये स्मार्टफोन 13MP AI ट्रिपल कैमरा और सेल्फी के लिए 5MP कैमरा के साथ आता है।

स्मार्टफोन के इनबिल्ट कैमरा फीचर्स में ब्यूटी, एचडीआर, नाइट, पोर्ट्रेट, एआई, प्रो, पैनोरमा, स्लो मोशन, फिल्टर्स, जीआईएफ, टाइमलैप्स और इंटेलिजेंट स्कैनिंग शामिल हैं। डिवाइस एंड्रॉइड 13 में अपग्रेड किए गए वादे और दो साल के सुरक्षा अपडेट के साथ आता है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 15, 2023 08:43 AM
संबंधित खबरें