---विज्ञापन---

Lava ने की Edtech platform Doubtnut के साथ साझेदारी, छात्रों को मिलेगा 1 साल का फ्री सब्सक्रिप्शन!

Lava partnership with Edtech platform Doubtnut: डिजिटल शिक्षा और कौशल विकास के लिए भारतीय स्मार्टफोन कंपनी लावा इंटरनेशनल लिमिटेड ने आज यानी 20 फरवरी, सोमवार को स्वदेशी एडटेक प्लेटफॉर्म डाउटनट के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की है। इसके पीछे का उद्देश्य स्मार्टफोन के जरिए स्टूडेंट्स को एक अच्छी क्वालिटी के साथ शिक्षा प्रदान करना […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 20, 2023 14:10
Share :
Lava and Edtech platform Doubtnut partnership, Lava International, Edtech platform Doubtnut partnership

Lava partnership with Edtech platform Doubtnut: डिजिटल शिक्षा और कौशल विकास के लिए भारतीय स्मार्टफोन कंपनी लावा इंटरनेशनल लिमिटेड ने आज यानी 20 फरवरी, सोमवार को स्वदेशी एडटेक प्लेटफॉर्म डाउटनट के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की है। इसके पीछे का उद्देश्य स्मार्टफोन के जरिए स्टूडेंट्स को एक अच्छी क्वालिटी के साथ शिक्षा प्रदान करना है।

और पढ़िए –Vivo V27 Series की 1 मार्च को होगी भारत में एंट्री, स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी आई सामने!

---विज्ञापन---

बेस्ट क्वालिटी स्टडी मटेरियल

लावा का अपकमिंग स्मार्टफोन (Lava Upcoming Smartphone) डाउटनट ऐप के साथ प्री-लोडेड आएगा, जो स्टूडेन्ट्स को क्वालिटी शिक्षा के लिए मुफ्त सब्सक्रिप्शन (Doubtnut App Free Subscription) प्रदान करेगा। इसके अलावा छात्रों को डाउटनट के इंस्टेंट डाउट सॉल्विंग प्लेटफॉर्म तक भी पहुंच प्राप्त होगी।

पार्टनरशिप की बात करते हुए लावा इंटरनेशनल के प्रेसिडेंट और बिजनेस हेड सुनील रैना ने कहा कि “डाउटनट के साथ हमारी पार्टनरशिप हमारे बड़े विजन- ‘लोगों को और अधिक करने के लिए, अधिक होने के लिए सशक्त बनाने’ के अनुरूप है। पार्टनरशिप हमें पूरे भारत में बड़ी संख्या में छात्रों तक पहुंचने में सक्षम बनाती है। इस सहयोग के साथ हम ये सुनिश्चित करना चाहते हैं कि युवाओं की आकांक्षाओं का पोषण और महत्व हो।”

---विज्ञापन---

स्टूडेंट्स को मिलेगा 1 साल फ्री सब्सक्रिप्शन

डाउटनट के संस्थापक, आदित्य शंकर ने पार्टनरशिप पर बात करते हुए कहा कि “हम लावा परिवार का हिस्सा बनकर खुश हैं, जो गर्व से भारतीय की भावना को प्रतिध्वनित करता है। हम साथ मिलकर छात्रों के जीवन को प्रभावित करने और प्रभावित करने का लक्ष्य रखते हैं, जिससे वे हमारे देश के भविष्य को आकार दे सकें। 1 साल के फ्री कोर्स सब्सक्रिप्शन के हिस्से के रूप में, छात्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों में डाउटनट के प्रीमियम कोर्स का यूज कर सकते हैं।

और पढ़िए –WhatsApp IOS यूजर्स के लिए धांसू फीचर लॉन्च, बिना रुकावट दूसरे ऐप्स के साथ भी हो सकेगी वीडियो कॉल

फोटो पर क्लिक करके पा सकेंगे सवालों का जवाब

डाउटनट ऐप छात्रों के लिए 24×7 उपलब्ध है और ऑनलाइन कोर्सों के अलावा डाउटनट की यूएसपी इंस्टेंट डाउट सॉल्विंग है, जहां छात्र सिर्फ सवाल की फोटो पर क्लिक करके अपने डाउट को दूर कर सकते हैं और इंस्टेंट वीडियो सॉल्यूशन हासिल कर सकते हैं।

9वीं से 12 कक्षा के लिए होगा कोर्स मटेरियल

लावा का अपकमिंग स्मार्टफोन 1 साल के लिए कक्षा 9वीं से 12वीं (12,000 रुपये तक की कीमत) के लिए डाउटनट की कोर्स मटेरियल की फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ प्री-लोडेड आएगा।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Feb 20, 2023 01:40 PM
संबंधित खबरें