TrendingValentine WeekMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyIND vs ENGChampions Trophy 2025

---विज्ञापन---

Lava Blaze 5G अब 12 हजार में नहीं, बल्कि मात्र 1,099 रुपये में ही खरीदें, जानें कैसे?

Lava Blaze 5G Price Discount and Offers: स्मार्टफोन खरीदते समय फीचर्स से पहले हम अपनी जेब पर गौर करते हैं, सरल भाषा में कहें तो फोन को खरदीने से पहले हमारा ध्यान सबसे पहले अपने बजट पर होता है। इसके बाद हमें किस तरह का फोन चाहिए, उसका डिजाइन कैसा है या उसमें फीचर्स कैसे-कैसे […]

Lava Blaze 5G Price Discount and Offers: स्मार्टफोन खरीदते समय फीचर्स से पहले हम अपनी जेब पर गौर करते हैं, सरल भाषा में कहें तो फोन को खरदीने से पहले हमारा ध्यान सबसे पहले अपने बजट पर होता है। इसके बाद हमें किस तरह का फोन चाहिए, उसका डिजाइन कैसा है या उसमें फीचर्स कैसे-कैसे हैं? इन सभी पर ध्यान बजट (Budget Friendly Smartphone) को देखने के बाद जाता है। हालांकि, कुछ फोन्स हमारे बजट में नहीं होते लेकिन ऑफर्स के जरिए मिल रही छूट का फायदा उठाकर हम फोन कम कीमत में खरीद सकते हैं। अगर आप 15 हजार रुपये से कम कीमत (Smartphone under 15000) में आने वाला फोन देख रहे हैं तो लावा का ब्लेज 5जी खरीद सकते हैं। इस पर कई ऑफर्स उपलब्ध हैं जिससे आप ये फोन सिर्फ 1,099 रुपये में खरीद सकते हैं।

Lava Blaze 5G 6GB Price Discount

दरअसल, अमेजन पर लावा ब्लेज का 6GB रैम वेरिएंट अपनी कीमत से कम में मिल रहा है। 128GB Storage वाला ये स्मार्टफोन प्लेटफॉर्म पर 11,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। अमेजन डील ऑफ दी डे (Amazon Deal of the Day) के तहत इसकी असल कीमत पर 27 प्रतिशत छूट उपलब्ध है। और पढ़िए -Google Doodle on Mario Molina: गूगल ने मारियो को किया सलाम, 1995 में मिला था रसायन विज्ञान के लिए नोबेल, जानें कौन हैं?
कैसे सिर्फ 1,099 रुपये में खरीदें Lava Blaze 5G 6GB?
लावा ब्लेज 5जी 6जीबी को सिर्फ 1,099 रुपये में खरीदने के लिए आपके पास पुराना फोन होना जरूरी है। अमेजन पर 10,900 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसे अप्लाई करके इतने रुपये की बचत की जा सकती है। हालांकि, टर्म्स एंड कंडिशन के हिसाब से एक्सचेंज छूट का पूरा फायदा उठाना इतना आसान नहीं है। अगर आपके द्वारा चेंज किया जा रहा पुराना फोन एक अच्छें कंडिशन का है और वो लेटेस्ट मॉडल में आता है तो शायद आपको ऑफर का पूरा फायदा मिल सकेगा, जिसके बाद 11,999 रुपये का ये फोन मात्र 1,099 रुपये का पड़ सकता है। आपको बता दें कि अमेजन पर लावा ब्लेज 5जी सिर्फ एक्सचेंज छूट के साथ ही नहीं बल्कि बैंक और अन्य तरह के ऑफर्स के साथ भी लिस्टेड है। ऐसे में अगर आपको एक्सचेंज का पूरा लाभ नहीं मिलता है तो आप इन अन्य ऑफर्स से भी सस्ते में फोन खरीद सकेंगे। और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.