TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Lava Blaze 2 भारत में जल्द होगा लॉन्च, टीजर से स्पेसिफिकेशन्स की पुष्टि

Lava Blaze 2 Launch In India: लावा अपने नए स्मार्टफोन Lava Blaze 2 को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है। अमेजन ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इसके लॉन्चिंग और उपलब्धता की पुष्टि करते हुए डिवाइस की एक माइक्रोसाइट डाल दी है। लिस्टिंग से लावा के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स का […]

Lava Blaze 2 Launch In India: लावा अपने नए स्मार्टफोन Lava Blaze 2 को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में है। अमेजन ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर इसके लॉन्चिंग और उपलब्धता की पुष्टि करते हुए डिवाइस की एक माइक्रोसाइट डाल दी है। लिस्टिंग से लावा के इस अपकमिंग स्मार्टफोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन्स का पता चलता है। यह फोन पिछले साल लॉन्च हुई लावा ब्लेज का सक्सेर होगा।

Lava Blaze 2 Launch In India: मिलेगा 11GB तक रैम

स्मार्टफोन 6GB रैम और 5GB वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ दस्तक देगा। यह 128GB की इंटरनल स्टोरेज पैक करेगा। माइक्रोसाइट से पता चलता है कि लावा ब्लेज 2 AnTuTu बेंचमार्क स्कोर के अनुसार 10,000 रुपये के सेगमेंट में सबसे फास्टेस्ट स्मार्टफोन है। लावा ब्लेज 2 के साथ ब्रांड ProBuds N31 नेकबैंड ब्लूटूथ ईयरफोन भी लॉन्च करने की घोषणा की है। ये भी पढ़ेंः Tecno Phantom V Fold की भारत में बिक्री इस दिन से होगी शुरू, जानें कीमत-फीचर्स लावा ब्लेज 2 को इस महीने की शुरुआत में गीकबेंच और लाइव इमेज में देखा गया था। बेंचमार्क डेटाबेस ने हुड के नीचे एक यूनिसोक T616 प्रोसेसर का खुलासा किया है। इसे 6GB रैम और Android 12 OS के साथ लिस्ट किया गया था। गीकबेंच के सिंगल-कोर और मल्टी-कोर परीक्षण परिणामों में डिवाइस ने क्रमशः 359 और 1,497 अंक प्राप्त किए।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.