---विज्ञापन---

Lava Agni 2 5G: मिनटों में Sold Out हुआ चार कैमरे वाला किफायती फोन, जानें कीमत और खासियत

Lava Agni 2 5G Sold Out: लावा मोबाइल्स ने पिछले सप्ताह भारत में अग्नी 2 5जी को लॉन्च किया था। पहली नजर में पसंद आ जाने वाला लावा अग्नी 2 5जी एक मिड रेंज स्मार्टफोन है। इस मेड इन इंडिया फोन की बिक्री शुरू होने से पहले ही खत्म हो गई। दरअसल, 24 मई को […]

Edited By : Simran Singh | Updated: May 24, 2023 16:03
Share :
lava agni 2 5g launch date, lava agni 2 5g price, lava agni 2 5g flipkart, lava agni 2 5g gsmarena, lava agni 2 5g specifications, lava agni 2 5g price in india, lava agni 3, lava agni 5g,

Lava Agni 2 5G Sold Out: लावा मोबाइल्स ने पिछले सप्ताह भारत में अग्नी 2 5जी को लॉन्च किया था। पहली नजर में पसंद आ जाने वाला लावा अग्नी 2 5जी एक मिड रेंज स्मार्टफोन है। इस मेड इन इंडिया फोन की बिक्री शुरू होने से पहले ही खत्म हो गई।

दरअसल, 24 मई को सुबह 10 बजे लावा अग्नी 2 5जी की बिक्री अमेजन पर शुरू की गई। हालांकि, सेल शुरू होने के तुरंत बाद फोन आउट ऑफ स्टोक हो गया है।

Lava Agni 2 5G Out of Stock in Amazon India

जी हां, अमेजन के जरिए बेचा जा रहा लावा अग्नी 2 सेल होने के करीब 2 मिनट बाद सॉल्ड आउट हो गया। इसका कारण कंपनी द्वारा यूनीक और प्रीमियम डिजाइन के साथ जोरदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन ग्राहकों को काफी पसंद आ रहा है। वहीं, अब देखना होगा कि कब तक लावा का अग्नी 2 5जी बिक्री के लिए फिर से उपलब्ध होगा।

बात करें अगर कीमत और फीचर्स की तो लावा अग्नी 2 5जी प्रो को भारत में 21,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। हालांकि, 19,999 रुपये में फोन को खरीदने का मौका है। इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर या अन्य ऑफर्स से भी फोन की कीमत पर छूट पाई जा सकती है। ये फोन ग्लास विरिडियन कलर में आता है।

Lava Agni 2 Specifications and Features

लावा अग्नी 2 5जी में 6.78 इंच का फुल-एचडी प्लस कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले है, जो 120 Hz रिफ्रेश रेट और 1.07 बिलियन कलर डेप्थ के साथ आता है। बॉक्स के बाहर ये फोन एंड्रॉयड 13.0 पर काम करता है। आगामी दिनों में इसमें एंड्रॉयड 14 और एंड्रॉयड 15 का अपडेट देने का भी कंपनी ने दावा किया है।

ये फोन लेटेस्ट MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज है। इस फोन में 16 जीबी तक वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलता है। 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की बैटरी वाला ये फोन 4700 एमएएच बैटरी के साथ है। इसमें 50 मेगापिक्सल के साथ चार रियर कैमरा सेटअप है।

First published on: May 24, 2023 04:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें