TrendingUnion Budget 2024Success StoryAaj Ka RashifalAaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी कर सकते हैं UPI Payment, फॉलो करें ये टिप्स

UPI Payment: कई बार ऐसा होता है कि आप अपने Google Pay, Paytm, या अन्य किसी UPI ऐप के जरिए किसी को पैसा भेज रहे हैं और बीच में ही इंटरनेट कनेक्शन टूट जाता है। ऐसी स्थिति में आपका पैसा ट्रांसफर नहीं हो पाता और कैश न होने की वजह से आप समस्या में फंस […]

Edited By : Sunil Sharma | Updated: May 21, 2023 17:03
Share :

UPI Payment: कई बार ऐसा होता है कि आप अपने Google Pay, Paytm, या अन्य किसी UPI ऐप के जरिए किसी को पैसा भेज रहे हैं और बीच में ही इंटरनेट कनेक्शन टूट जाता है। ऐसी स्थिति में आपका पैसा ट्रांसफर नहीं हो पाता और कैश न होने की वजह से आप समस्या में फंस सकते हैं। ऐसा होने पर आप बिना इंटरनेट के भी UPI के जरिए पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।

भारत सरकार ने बिना इंटरनेट यूपीआई सेवा प्रयोग की सुविधा देने के लिए एक USSD (अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंट्री सर्विस डेटा) आधारित मोबाइल बैंकिंग सर्विस लॉन्च की है। यह सर्विस आपको बिना इंटरनेट कनेक्शन के ही पैसे भेजने, यूपीआई पिन बदलने और बैंक बैलेंस जानने की सुविधा देती है। इस सर्विस के जरिए आप हिंदी और अंग्रेजी सहित 13 अलग-अलग भाषाओं में काम कर सकते हैं। जानिए यह सेवा किस तरह काम करती है।

यह भी पढ़ें: YouTube Shorts बना कर भी कमा सकेंगे पैसा, यूट्यूब ने जारी किया नया फीचर

इस तरह सेट करें ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट अकाउंट

सबसे पहले आपके जिस मोबाइल नंबर से यूपीआई पेमेंट सर्विस कनेक्टेड हैं, उससे *99# डायर करें। अब अपनी भाषा और बैंक का नाम दर्ज करवाएं। तत्पश्चात् अपने डेबिट कार्ड के लास्ट 6 अंकों की डिजीट और कार्ड की एक्सपायरी डेट की डिटेल्स शेयर करें। इस तरह आपका ऑफलाइन अकाउंट एक्टिव हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: सर्दियों में हीटर नहीं ‘इंफ्रारेड लैंप’ का करें यूज, बिजली का बिल आधा आएगा, गर्मी भी होगी ज्यादा

ऐसे करें ऑफलाइन UPI Payment

अपने स्मार्टफोन या फीचर फोन पर *99# डायल करें। इसके बाद पैसा ट्रांसफर करने के लिए 1 दर्ज करें। यहां पर अपना पेमेंट ऑप्शन चुनें और जिसे पैसा भेजना है, उसकी यूपीआई आईडी,फोन नंबर,बैंक अकाउंट नंबर की डिटेल्स सब्मिट करें। इसके बाद कितना पैसा भेजना है, उसका अकाउंट और यूपीआई पिन की डिटेल्स डालें। इस तरह ऑफलाइन यूपीआई पेमेंट का प्रोसेस पूरा हो जाएगा और आप पेमेंट कर सकेंगे।

First published on: May 21, 2023 04:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version