---विज्ञापन---

JioFiber Cheapest Plan: ये है जियो का सस्ता प्लान, 500 रुपये से कम में मिलेगा हाई-स्पीड इंटरनेंट

JioFiber Cheapest Plan under 500: देश की प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो आज यानी 19 सितंबर, गणेश चतुर्थी के अवसर पर अपना वायरलेस वाईफाई डिवाइस पेश करने वाला है। जियो एयरफाइबर 5जी नेटवर्क सपोर्ट के साथ भारत में पेश होने के लिए तैयार है। मौजूदा समय में जियोफाइबर की सुविधा का लोग लाभ उठा रहे […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 19, 2023 11:10
Share :
jio fiber plans with tv, jio fiber plans, jio fiber 499 plan details, jio fiber 6 months plan, jio fiber 399 plan details, jio fiber backup plan, jio fiber plan details, jio fiber 30 mbps plan, jio

JioFiber Cheapest Plan under 500: देश की प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो आज यानी 19 सितंबर, गणेश चतुर्थी के अवसर पर अपना वायरलेस वाईफाई डिवाइस पेश करने वाला है। जियो एयरफाइबर 5जी नेटवर्क सपोर्ट के साथ भारत में पेश होने के लिए तैयार है। मौजूदा समय में जियोफाइबर की सुविधा का लोग लाभ उठा रहे हैं। हाईस्पीड इंटरनेट के तौर पर JioFiber को बेहतरीन माना जाता है। अगर आप भी जियोफाइबर का इस्तेमाल करते हैं तो आज हम आपके लिए 500 रुपये से कम कीमत का एक किफायती प्लान लेकर आए हैं। आइए जानते हैं।

जियोफाइबर का 500 रुपये से कम का प्लान

जियोफाइबर की ओर से 500 रुपये से कम कीमत का प्लान ऑफर किया जाता है। सिर्फ 399 रुपये में जियो का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान मिलता है। इसकी मदद से आप बिना किसी टेंशन के हाईस्पीड इंटरनेट का लाभ पा सकते हैं। इस प्लान में 30mbps के साथ तेज स्पीड प्रदान की जाती है।

---विज्ञापन---

जियोफाइबर का सबसे सस्ता प्लान

जियोफाइबर का 399 रुपये वाला प्लान 30 दिनों की वैधता के साथ आता है। ऐसे में आप बिना किसी रुकावट के पूरे महीने हाई स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको इंटरनेट कनेक्शन के साथ इन फायदों को पाने के लिए जिओफाइबर कनेक्शन में स्विच करना होगा।

ये भी पढ़ें- UPI Payments Tips: यूपीआई का करते हैं इस्तेमाल? तो इन 5 बातों का रखें ख्याल, वरना…

---विज्ञापन---

जियो की ओर से दिया जाता है फ्री ट्रायल

जियो अपने ग्राहकों को बनाएं रखने के लिए 30 दिनों का फ्री ट्रायल भी ऑफर करता है। इंटरनेट सर्विस का लाभ आप 30 दिनों तक बिना किसी परेशानी के उठा सकते हैं। इस दौरान यूजर के पास मैका होता है कि वो सर्विस पसंद न आने पर अन्य सर्विस में स्विच कर सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Sep 19, 2023 11:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें