---विज्ञापन---

Airtel VS Jio: 799 रुपये में किसका ब्रॉडबैंड प्लान है सबसे बेहतर? यहां जानें

Jio VS Airtel Broadband Plans Comparison: आज के समय में इंटरनेट कई लोगों के लिए जरूरी के साथ जरूरत बन चुका है। शहरों में लगभग सभी घरों में आपको इंटरनेट कनेक्शन देखने को मिलेगा। फोन में रिचार्ज करवाने की जगह कई लोगों ने अपने घरों में वाई-फाई भी लगा रखा है। कई टेलीकॉम कंपनियां इस […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 3, 2023 15:44
Share :
Airtel VS Jio, Airtel, Jio, Broadband Plans, Airtel broadband, airtel broadband plans, jio, jiofiber, jiofiber plans, jiofiber recharge, jio fiber unlimited plans, airtel broadband unlimited plans,

Jio VS Airtel Broadband Plans Comparison: आज के समय में इंटरनेट कई लोगों के लिए जरूरी के साथ जरूरत बन चुका है। शहरों में लगभग सभी घरों में आपको इंटरनेट कनेक्शन देखने को मिलेगा। फोन में रिचार्ज करवाने की जगह कई लोगों ने अपने घरों में वाई-फाई भी लगा रखा है। कई टेलीकॉम कंपनियां इस तरह की सुविधा प्रदान करता है, लेकिन इनमें सबसे प्रमुख कंपनी एयरटेल और जियो है जो अपने ग्राहकों को ब्रॉडबैंड प्लान ऑफर करती हैं।

लोगों की जरूरतों के हिसाब से एयरटेल और रिलायंस जियो दोनों ब्रॉडबैंड प्लान ऑफर करते हैं। इनका एक प्लान 799 रुपये का आता है लेकिन प्लान के साथ मिलने वाले बेनिफिट्स अलग-अलग हैं। ऐसे में अगर आपके लिए भी ये तय करना मुश्किल है कि जियो और एयरटेल में से किसका ब्रॉडबैंड प्लान लेना आपके लिए फायदेमंद है तो आइए इसके बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Jio vs Airtel vs Vi: 84 दिनों की वैधता के साथ आते हैं कई प्लान, जानें किसका सबसे सस्ता?

Airtel Xstream VS Jiofiber

एयरटेल एक्सस्ट्रीम और जियोफाइबर दोनों के प्लान 799 रुपये में आते हैं। इनमें अनलिमिटेड डाटा की सुविधा मिलती है। इंटरनेट स्पीड के बारे में जानने के साथ-साथ इनमें अन्य बेनिफिट्स भी शामिल हैं जो एक दूसरे को अलग बनाते हैं।

---विज्ञापन---

Airtel Xstream Broadband Plan Rs 799

एयरटेल के ब्रॉडबैंड प्लान का लाभ Airtel Xstream के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने पर मिलता है। इसके प्लान की कीमत 799 रुपये है। इसमें Shaw अकेडमी, Wynk म्यूजिक और लोकल-एसटीडी के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलता है। इसके साथ 100Mbps स्पीड का अनलिमिटेड इंटरनेट मिलता है। हर महीने 799 रुपये का Airtel Xstream प्लान अपनाकर आप भी लाभ पा सकते हैं।

JioFiber Broadband Plan Rs 799

जिया की ओर से 799 रुपये में जियोफाइबर प्लान ऑफर किया जाता है। इसमें सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और अनलिमिटेड डाटा का बेनिफिट मिलता है। इसमें 100 एमबीपीएस तक की स्पीड के साथ इंटरनेट की सुविधा मिलती है। इसके अलावा JioCinema, Eros Now, JioSaavn, ALTBalaji, Universal+, ShemarooMe और Lionsgate Play का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

HISTORY

Written By

Simran Singh

First published on: Sep 03, 2023 03:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें