---विज्ञापन---

Jio के वो 4 प्लान्स जिसमें दौड़ेगा Unlimited 5G, दो दिन बाद हो जाएंगे इतने महंगे

Jio Unlimited 5G Plan : देश में 3 जुलाई से जियो के प्लान महंगे हो रहे हैं। साथ ही कंपनी ने कुछ प्लान्स से Unlimited 5G डेटा ऑफर को भी हटा दिया है। चलिए जानें अब किस प्लान में मिल रहा है फ्री में 5G का मजा...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jul 1, 2024 09:34
Share :
Jio Unlimited 5G Plans

Jio Unlimited 5G Plans: देश में जियो, एयरटेल और VI ने अपने टैरिफ प्लान्स में बढ़ोतरी की घोषणा की है। ये 3 जुलाई से लागू होने वाले नए प्लान 25 प्रतिशत तक महंगे होंगे। हालांकि, अन्य टेलीकॉम कंपनियों की तुलना में जियो अपने यूजर्स को प्लान स्टैक करने की सुविधा दे रहा है, आसान शब्दों में कहें तो 3 जुलाई से पहले आप मौजूदा प्लान के साथ एक्स्ट्रा रिचार्ज करके अभी से रख सकते हैं। यानी जब आपका पिछला प्लान खत्म होगा तो नेक्स्ट प्लान अपने आप एक्टिव हो जाएगा।

50 प्लान तक कर सकते हैं स्टैक

जियो यूजर्स 50 प्लान तक स्टैक में लगा सकते हैं, जो मंथली, क्वार्टरली और इयरली हो सकते हैं। इससे यूजर्स 3 जुलाई से पहले अपने पसंदीदा प्लान को बार-बार रिचार्ज कर सकते हैं, बिना एक्स्ट्रा पेमेंट किए सभी बेनिफिट्स ले सकते हैं, जिसमें Unlimited 5G डेटा का एक्सेस भी शामिल है। इसके अलावा, 3 जुलाई से अनलिमिटेड 5G डेटा केवल उन यूजर्स को मिलेगा जिनके पास कम से कम 2 जीबी डेटा वाला प्लान होगा। वहीं, आज हम आपको ऐसे ही 4 प्लान बताएंगे जिनके साथ आप Unlimited 5G डेटा का मजा ले सकेंगे।

---विज्ञापन---

Jio 299 रुपये का प्लान

यह प्लान हर दिन 2GB 4G डेटा के साथ आने वाला सस्ता प्लान है, जिसमें अनलिमिटेड 5G एक्सेस भी मिलता है। यह प्लान 28 दिनों की वैधता के साथ आता है और इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल और हर दिन 100 SMS मिलते हैं। 3 जुलाई के बाद, यही प्लान 349 रुपये का हो जाएगा।

Jio Unlimited 5G Plan

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : Jio और Airtel के बाद Vi ने दिया बड़ा झटका! Prepaid और Postpaid प्लान हुए महंगे

Jio 533 रुपये का प्लान

Jio का 533 रुपये का ये प्लान 56 दिनों की वेलिडिटी वाला प्लान जिसमें 4G डेटा पर हर दिन 2GB डेटा कैप के साथ अनलिमिटेड 5G एक्सेस मिलता है। इस प्लान की कीमत 3 जुलाई से बढ़कर 629 रुपये हो जाएगी।

Jio 749 रुपये वाला प्लान

यह 90 दिनों की वेलिडिटी के साथ सबसे किफायती प्लान में से एक है, जिसमें अनलिमिटेड 5G एक्सेस के साथ हर दिन 2 जीबी 4जी डेटा मिलता है। इसमें एक्स्ट्रा 20 जीबी 4जी डेटा के साथ क्रिकेट ऑफर भी मिलता है।

Jio 2999 रुपये वाला प्लान

यह 365 दिनों की वेलिडिटी के साथ सबसे किफायती एनुअल प्लान है, जिसमें अनलिमिटेड 5जी एक्सेस के साथ हर दिन 2.5 जीबी 4जी डेटा मिलता है, जिसकी कीमत जल्द ही 3599 रुपये हो जाएगी। यह उन लोगों के लिए एक अच्छा प्लान है, जो लंबी वैधता वाला प्लान चाहते हैं।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jul 01, 2024 09:34 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें