---विज्ञापन---

Jio का खास रिचार्ज प्लान! 400 रुपये से कम में 3 महीने के लिए मुफ्त कॉलिंग, डेटा और भी बहुत कुछ, जानिए

Jio Recharge Plan under Rs 400: स्मार्टफोन को चलाने के लिए एक अच्छे नेटवर्क और सिम ऑपरेटर की हमें अक्सर तलाश रहती है। सभी के क्षेत्र के अनुसार अलग-अलग ऑपरेटर्स कंपनी को पसंद किया जाता है। भारत में जब से रिलायंस जियो ने कदम रखा है तब से वो लोगों के बीच अपनी एक अलग […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Jul 11, 2023 13:25
Share :
jio 400 recharge plan, jio recharge plan 3-month, jio recharge plan without data, jio fiber 400 plan details, jio 395 plan, jio recharge plan 2023, which is the best jio recharge plan, jio 400 channel list,

Jio Recharge Plan under Rs 400: स्मार्टफोन को चलाने के लिए एक अच्छे नेटवर्क और सिम ऑपरेटर की हमें अक्सर तलाश रहती है। सभी के क्षेत्र के अनुसार अलग-अलग ऑपरेटर्स कंपनी को पसंद किया जाता है। भारत में जब से रिलायंस जियो ने कदम रखा है तब से वो लोगों के बीच अपनी एक अलग पहचान के लिए जाना जाता है।

जियो शुरुआत से अपने किफायती रिचार्ज प्लान और नेटवर्क के लिए जाना जाता है। अपनी इस खासियत के चलते रिलायंस जियो को नंबर वन टेलीकॉम कंपनी भी कहा जाता है। अगर आप भी जियो का इस्तेमाल करते हैं तो आज हम आपके लिए एक कमाल का रिचार्ज प्लान लेकर आए हैं जो 400 रुपये से कम में लगभग 3 महीनों के लिए रिचार्ज से छुट्टी दिलवा सकता है।

---विज्ञापन---

Jio Recharge Plan for 84 Days Validity

दरअसल, जियो अपने ग्राहकों को 395 रुपये का प्लान ऑफर करता है। इस किफायती रिचार्ज प्लान की वैधता 84 दिनों तक की है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा, एसएमएस का बेनिफिट मिलता है। साथ जियो के सारे ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

Jio Rs 395 Plan Benefits

जियो का 395 प्रीपेड रिचार्ज प्लान स्पेशल तौर पर My Jio ऐप पर उपलब्ध है। ये रिचार्ज के दिन से 84 दिनों की वैधता के साथ है। बात करें बेनिफिट्स कि तो इसमें 6GB हाई-स्पीड 4GB डेटा सुविधा के अलावा 1000 एसएमएस और पूरी सदस्यता अवधि के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है।

---विज्ञापन---

जियो 395 रिचार्ज प्लान के लाभों में तीन महीने के लिए मुफ्त अनलिमिटेड कॉलिंग शामिल है। इतना ही आप इस प्लान को रिचार्ज करके जियो ऐप्स जैसे-जियो सिनेमा, जियो क्लाउड, जियो सिनेमा, जियो टीवी आदि का फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Jul 11, 2023 01:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें