Jio 11 rs Recharge Plan: क्या आपको यकीन होगा कि सिर्फ 44 रुपये खर्च करके भी आपका Jio सिम पूरे साल एक्टिव रह सकता है? ज्यादातर लोग नंबर बंद होने के डर से महंगे रिचार्ज कराने को मजबूर हो जाते हैं. लेकिन अगर आपको अपने जियो नंबर पर सिर्फ इनकमिंग कॉल और OTP चाहिए, तो यह तरीका आपके काफी काम आ सकता है. यहां हम आसान भाषा में समझा रहे हैं कि आप कम से कम खर्च में अपने Jio सिम को कैसे एक्टिव रख सकते हैं.
क्यों बंद हो सकता है आपका Jio नंबर
---विज्ञापन---
अगर जियो सिम पर लगातार 90 दिनों तक कोई रिचार्ज नहीं कराया जाता है, तो कंपनी उस नंबर को बंद करके किसी और को अलॉट कर सकती है. इसी डर से लोग अनचाहे महंगे प्लान रिचार्ज करा लेते हैं, जबकि कई बार नंबर का इस्तेमाल बहुत कम या सिर्फ OTP के लिए ही होता है.
---विज्ञापन---
44 रुपये में सालभर कैसे एक्टिव रहेगा सिम
अपने Jio सिम को सालभर एक्टिव रखने के लिए आपको किसी महंगे बेस प्लान की जरूरत नहीं है. बस हर 90 दिनों के अंदर 11 रुपये का डेटा पैक रिचार्ज कराना होगा. इस तरह पूरे साल में चार बार 11 रुपये का रिचार्ज कराकर आप कुल 44 रुपये में अपना नंबर एक्टिव रख सकते हैं.
11 रुपये के रिचार्ज में क्या मिलता है
11 रुपये के इस डेटा पैक में आपको 1 घंटे के लिए 10GB हाई-स्पीड इंटरनेट मिलता है. सबसे अहम बात यह है कि यह रिचार्ज दिखाता है कि आपका नंबर इस्तेमाल में है, जिससे अगले 90 दिनों तक कंपनी उसे बंद नहीं करती. इस दौरान आपको इनकमिंग कॉल और OTP मिलते रहेंगे.
एक्स्ट्रा नंबर वालों के लिए क्यों है फायदेमंद
अगर आप जियो सिम को सेकेंडरी या एक्स्ट्रा नंबर की तरह इस्तेमाल करते हैं, तो यह तरीका सबसे किफायती साबित हो सकता है. बैंकिंग, UPI या सोशल मीडिया के लिए OTP लेना हो, तो बिना ज्यादा खर्च किए आपका नंबर चालू रहेगा.
इन बातों का रखना होगा ध्यान
हर 11 रुपये का रिचार्ज 90 दिनों से पहले जरूर कराएं, ताकि नंबर डिएक्टिव न हो. रिचार्ज के बाद थोड़ा-सा डेटा इस्तेमाल करना भी जरूरी है, जिससे यह रिकॉर्ड हो सके कि सिम एक्टिव है. साथ ही ध्यान रखें कि भविष्य में कंपनी अपनी पॉलिसी बदल सकती है, लेकिन फिलहाल इस तरीके से 44 रुपये में Jio सिम को सालभर एक्टिव रखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें- Vi यूजर्स की लॉटरी! नए साल पर बड़ा तोहफा, एक रिचार्ज में पूरे 6 महीने नंबर रहेगा एक्टिव