TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

Jio के इन धांसू रिचार्ज प्लान पर मिलता है फ्री Netflix, डेली 3GB डेटा और भी बहुत कुछ

Jio Prepaid Plans: आज बहुत से लोग मूवीज और सीरीज का मजा लेने के लिए महंगे-महंगे OTT प्लेटफार्म के सब्सक्रिप्शन खरीदते हैं। हालांकि, ये आपको काफी महंगे पड़ सकते हैं, लेकिन क्या हो अगर यूजर्स को उनके रिचार्ज के साथ ही ये सभी सुविधाएं फ्री में मिल जाएं। जी हां, Jio चुनिंदा प्रीपेड मोबाइल, फाइबर […]

Jio Prepaid Plans: आज बहुत से लोग मूवीज और सीरीज का मजा लेने के लिए महंगे-महंगे OTT प्लेटफार्म के सब्सक्रिप्शन खरीदते हैं। हालांकि, ये आपको काफी महंगे पड़ सकते हैं, लेकिन क्या हो अगर यूजर्स को उनके रिचार्ज के साथ ही ये सभी सुविधाएं फ्री में मिल जाएं। जी हां, Jio चुनिंदा प्रीपेड मोबाइल, फाइबर प्लान के साथ फ्री नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन और ओटीटी प्लान की पेशकश कर रहा है। इसके लिए यूजर्स को कुछ भी एक्स्ट्रा पे नहीं करना। अगर आप भी ओटीटी लाभ वाले प्रीपेड प्लान की तलाश में हैं, तो आप इन Jio प्लान को देख सकते हैं।

नेटफ्लिक्स के साथ जियो प्रीपेड मोबाइल प्लान

1,099 प्रीपेड प्लान यह प्लान Jio वेलकम ऑफर के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा, प्रतिदिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 84 दिनों के लिए मुफ्त Netflix मोबाइल सब्सक्रिप्शन प्रदान करता है। 1,499 प्रीपेड प्लान यह प्लान Jio वेलकम ऑफर के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा, प्रतिदिन 3GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 84 दिनों के लिए मुफ्त Netflix बेसिक सब्सक्रिप्शन प्रदान करता है। यह भी पढ़ेंः iPhone 15 की जगह पुराने आईफोन हो सकते हैं फायदेमंद, कीमत में हुई भारी कटौती नेटफ्लिक्स मोबाइल मेम्बरशिप 1,099 रुपये वाले प्लान के साथ बंडल की गई है। यूजर्स को इसमें 480p रिजाल्यूशन में कंटेंट स्ट्रीम करने की सुविधा मिलती है, जबकि नेटफ्लिक्स बेसिक सब्सक्रिप्शन जो 1,499 रुपये के साथ बंडल किया गया है। इस प्लान में यूजर्स को HD रिजाल्यूशन में कंटेंट स्ट्रीम करने की सुविधा मिलती है।

फ्री नेटफ्लिक्स के साथ जियो प्रीपेड फाइबर प्लान

1499 रुपये का प्लान इस प्लान में यूजर को 300 एमबीपीएस तक की इंटरनेट स्पीड और 18 ओटीटी चैनलों की एडिशनल मेम्बरशिप मिलती है, जिसमें नेटफ्लिक्स (बेसिक), जियोसिनेमा, जियोसावन, अमेजन प्राइम, डिज़नी + हॉटस्टार और बहुत कुछ मिलता है। 2499 रुपये का प्लान इस प्लान के साथ यूजर्स को 500 एमबीपीएस तक की स्पीड और नेटफ्लिक्स (स्टैंडर्ड), अमेजन प्राइम, डिजनी + हॉटस्टार और 16 अन्य ऐप्स तक पहुंच मिलेगी। 3999 रुपये का प्लान यह प्लान 35000GB डेटा (35000GB + 7500GB बोनस) के साथ 1 Gbps स्पीड ऑफर करता है। यह नेटफ्लिक्स (स्टैंडर्ड), अमेजन प्राइम और अन्य सहित 19 OTT ऐप्स तक मुफ्त पहुंच भी प्रदान करता है। 8499 रुपये का प्लान यह सबसे महंगा फाइबर प्लान है जो 1Gbps स्पीड और 6600GB डेटा प्रदान करता है। सब्सक्राइबर्स को नेटफ्लिक्स (स्टैंडर्ड), अमेजन प्राइम और 19 ऐप्स तक फ्री पहुंच मिलेगी।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.