---विज्ञापन---

अरे वाह! Jio ने लॉन्च किए 3 सबसे सस्ते Unlimited 5G प्लान, एक की कीमत तो बस 51 रुपये

Jio New Unlimited 5G Data Plan: जियो ने करोड़ों यूजर्स के लिए 3 सबसे सस्ते Unlimited 5G प्लान लॉन्च कर दिए हैं। ऐसा लग रहा है कि कंपनी ने शादी का शगुन दिया है, क्योंकि एक प्लान की कीमत 51 रुपये, दूसरा 101 रुपये और तीसरा 151 रुपये का प्लान है। चलिए इनके बेनिफिट्स पर एक नजर डालते हैं...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jul 6, 2024 15:03
Share :
Jio New Unlimited 5G Data Plan

Jio New Unlimited 5G Data Plan: अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान में टैरिफ बढ़ोतरी के तुरंत बाद, Jio ने अपने करोड़ों सब्सक्राइबर्स को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल कंपनी ने अपने तीन नए 5G डेटा बूस्टर प्लान लॉन्च कर दिए हैं। ये डेटा वाउचर अनलिमिटेड 5G बेनिफिट ऑफर कर रहे हैं और इन्हें अनलिमिटेड 5G का लाभ उठाने के लिए 1.5GB/दिन डेटा प्लान के साथ ऐड किया जा सकता है। ये प्लान ट्रू अनलिमिटेड अपग्रेड सेक्शन में लिस्ट हो गए हैं। चलिए इन तीनों प्लान्स के बारे में विस्तार से जानते हैं…

Jio 51 रुपये का प्लान

इस प्लान में अनलिमिटेड 5G हाई-स्पीड डेटा और 3GB 4G डेटा मिल रहा है। 4G लिमिट खत्म होने के बाद, स्पीड कम होकर 64 kbps पर आ जाएगी। इसकी वेलिडिटी मौजूदा प्लान जितनी ही रहती है। एक महीने तक की वेलिडिटी वाले 1.5GB/दिन डेटा प्लान पर Jio यूजर्स नए प्लान को करवा सकते हैं। आप इन प्लान्स को माय जियो ऐप में देख सकते हैं।

---विज्ञापन---

Jio New Unlimited 5G Data Plan

Jio 101 रुपये का प्लान

अगर आपके पास 5G सपोर्ट करने वाला फोन है, तो इस रिचार्ज में 4G कनेक्टिविटी के साथ 6GB डेटा और अनलिमिटेड 5G मिलता है। कंपनी के अनुसार, यह प्लान केवल 1GB/दिन या 1.5GB/दिन डेटा प्लान के साथ काम करता है, जो एक महीने से ज्यादा लेकिन दो महीने से कम की वेलिडिटी ऑफर करते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-WhatsApp के इस जुगाड़ से FREE में देख सकते हैं OTT, पैसों की भी होगी बचत!

Jio 151 रुपये का प्लान

इस प्रीपेड पैक में जियो ट्रू 5G नेटवर्क पर 5G फोन इस्तेमाल करने वाले सब्सक्राइबर्स को 9GB 4G डेटा या अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है। अनलिमिटेड 5G बेनिफिट जियो ट्रू 5G नेटवर्क से जुड़े 5G हैंडसेट के साथ मिलेंगे। इस आप 1.5 GB/दिन डेटा प्लान के साथ ऐड-ऑन कर सकते हैं। हालांकि आप इसे दो महीने वाले प्लान पर भी ऐड कर सकते हैं। वहीं, अगर आपने 479 रुपये या 1,899 रुपये के प्लान से रिचार्ज किया है तो यह प्लान काम नहीं करेगा।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jul 06, 2024 03:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें