---विज्ञापन---

Jio Happy New Year 2023 धमाका प्लान जारी! कम कीमत में 365 दिनों तक रोजाना मिलेगा 2.5GB डेटा समेत कई सुविधा का लाभ, जानिए

Jio Happy New Year 2023: रिलासंय जियो (Reliance Jio) ने अपने सभी यूजर्स के लिए हैप्पी न्यू ईयर 2023 ऑफर का ऐलान किया है। इस नए प्लान में टेलीकॉम दिग्गज इंटरनेट डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और जियो ऐप का लाभ देगी। जियो के लेटेस्ट हैप्पी न्यू ईयर 2023 ऑफर में किफायती कम का प्लान पेश किया […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 24, 2022 12:10
Share :
Jio Happy New Year, Jio Happy New Year 2023 Offer

Jio Happy New Year 2023: रिलासंय जियो (Reliance Jio) ने अपने सभी यूजर्स के लिए हैप्पी न्यू ईयर 2023 ऑफर का ऐलान किया है। इस नए प्लान में टेलीकॉम दिग्गज इंटरनेट डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और जियो ऐप का लाभ देगी। जियो के लेटेस्ट हैप्पी न्यू ईयर 2023 ऑफर में किफायती कम का प्लान पेश किया है, जिसकी की कीमत 2,023 रुपये है। इसमें हर दिन डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग जैसे बेनिफिट्स शामिल हैं। आइए जियो के 2,023 रुपये वाले प्लान के बारे में बताते हैं।

Jio Happy New Year 2023 Plan Details

  • न्यू ईयर 2023 लॉन्च ऑफर प्लान प्लान की वैधता 252 दिनों की है।
  • इसमें प्रति दिन 2.5GB डेटा यानी कुल 640GB डेटा का बेनिफिट शामिल है।
  • इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रति दिन 100 एसएमएस की सुविधा शामिल है।
  • इस प्लान में जियो ऐप जैसे- JioCinema, JioTV, JioCloud और JioSecurity जैसी सर्विस की सदस्यता भी शामिल है।

जियो हैप्पी न्यू ईयर ऑफर में 2,023 रुपये वाले प्लान के अलावा एक और प्लान शामिल है, जिसकी कीमत जो 365 दिनों के लिए 2.5GB दैनिक डेटा प्रदान करता है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Netflix Password Sharing पर ऐसे लग सकेगी रोक, जारी होगा ‘प्रोफाइल ट्रांसफर’ फीचर!

Reliance Jio Rs 2,999 Plan Details

  • रिलायंस जियो ने अपने 2,999 रुपये के मौजूदा प्लान में बदलाव किया है, जिसमें 75GB अतिरिक्त डेटा और 23 अतिरिक्त वैधता मिलती है। हालांकि, ये रिचार्ज के उसी दिन कैम्पेन पोस्ट के माध्यम से प्रदान किया जाएगा।
  • 2,999 रुपये में 912.5GB डेटा मिलता है, जिसका मतलब है कि 365 दिनों के लिए प्रति दिन 2.5GB डेटा। इसके अलावा, पैक प्रति दिन 100 संदेशों को शिप करता है और सभी Jio अनुप्रयोगों तक पहुंच रखता है।

और पढ़िए – Elon Musk ने Twitter पर किया एक और बदलाव, हटाई आत्महत्या रोकथाम सुविधा!

---विज्ञापन---

ये दोनों प्लान सीमित समय के लिए ही उपलब्ध हैं और नए साल के बाद Jio इन्हें पेश करना बंद कर सकता है। योजनाओं को Jio वेबसाइट, MyJio ऐप और अन्य थर्ड पार्टी रिचार्ज एप्लिकेशन जैसे PhonePe, Paytm और Google Pay पर पाया जा सकता है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Dec 24, 2022 08:11 AM
संबंधित खबरें