---विज्ञापन---

Jio का सबसे सस्ता फोन लॉन्च, फ्री में JioCinema के साथ मिलेंगे ये कई बेनिफिट्स…

Jio Bharat 4G Phone Launch Price in India: भारतीय बाजार में कदम रखने के साथ ही जियो ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है। टेलीकॉम सेक्टर के बाद जियो धीरे-धीरे स्मार्टफोन की दुनिया में भी अपने पैर पसार रहा है, जिसे देखकर लगता है कि अन्य निर्माताओं को तगड़ी टक्कर मिल सकती है। इसका […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Jul 4, 2023 12:38
Share :
Jio Bharat 4G Phone, Jio 4G Phone, JioBharat, Jio, JioBharat 4G Phone Price, JioBharat 4G Phone Specs, JioBharat 4G Phone Features, Reliance Jio,

Jio Bharat 4G Phone Launch Price in India: भारतीय बाजार में कदम रखने के साथ ही जियो ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है। टेलीकॉम सेक्टर के बाद जियो धीरे-धीरे स्मार्टफोन की दुनिया में भी अपने पैर पसार रहा है, जिसे देखकर लगता है कि अन्य निर्माताओं को तगड़ी टक्कर मिल सकती है।

इसका अंदाजा कंपनी के लेटेस्ट जियो भारत 4जी फोन से लगाया जा सकता है। जी हां, रिलायंस जियो ने अपना सबसे किफायती 4जी फोन JioBharat लॉन्च किया है। इसे ‘2जी-मुक्त भारत’ के बढ़ावा देना के उद्देश्य से पेश किया गया है। आइए JioBharat 4G Phone के बारे में विस्तार से जानते हैं।

---विज्ञापन---

JioBharat 4G Phone Launch in India

रिलायंस जियो ने कार्बन कंपनी के साथ साझेदारी में दो जियो भारत फोन मॉडल को लॉन्च करने का फैसला लिया था, जिनमें से एक- जियोभारत 4जी फोन को लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से इस बात का भी इशारा दिया गया है कि अन्य ब्रांड की साझेदारी के साथ अधिक किफायती मॉडलों लॉन्च होंगे।

JioBharat 4G Phone Sale

भारत में जियो भारत फोन को बिक्री के लिए भी जल्द उपलब्ध किया जाएगा। बताया जा रहा है कि जियोफोन की बिक्री 7 जुलाई 2023 से भारत में शुरू होगी। इसके करीब 1 मिलियन यूनिट शामिल हैं, जिसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीदने के लिए उपलब्ध किया जाएगा। भारत के सभी रिटेल स्टोरों में इसे उपलब्ध किया जाएगा।

---विज्ञापन---
JioBharat 4G Phone Specifications

भले ही देखने में जियो भारत फोन आपको एक फीचर फोन की तरह लग रहा होगा, लेकिन असल में ये एक स्मार्ट 4जी सपोर्ट फोन है। ये फोन कीपैड के साथ आता है जिसके पीछे एक कैमरा और स्पीकर भी हैं।

जियो भारत फोन के दो मॉडल पेश किए गए हैं। इसके पहले मॉडल के पीछे ‘Jio’ ब्रांड का लोगो है, जबकि दूसरे मॉडल के बैक में ‘कार्बन’ ब्रांड का लोगो है। दोनों मॉडल को नीले और लाल रंग कलर ऑप्सन में उपलब्ध किया गया है।

JioBharat 4G Phone Benefits

जियो भारत फोन यूजर्स को कई तरह के बेनिफिट्स का लाभ मिलेगा। यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, JioPay से यूपीआई पेमेंट, फोटो क्लिक करने का ऑप्शन और फ्री जियो सिनेमा का बेनिफिट मिलेगा। इतना ही नहीं, फोन यूजर्स को मनोरंजन के लिए भी अलग-अलग ऑप्शन्स जैसे- JioSaavn, और FM रेडियो का भी फ्री सपोर्ट मिलेगा।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Jul 04, 2023 12:38 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें