---विज्ञापन---

Jio Best Plan under 1000: ये 336 दिनों के साथ आने वाला धांसू रिचार्ज प्लान, बेनिफिट्स जानकर कहेंगे- अरे वाह!

Jio Best Plan under 1000: रिलायंस जियो की ओर से अपने यूजर्स को कई प्लान ऑफर किए जाते हैं। इनमें से कई प्लान बिल्कुल पैसा वसूल होते हैं। अलग-अलग दिनों की वैधता के साथ आने वाले प्लान कई तरह के बेनिफिट्स के साथ आते हैं। अगर आप 1 साल का रिचार्ज करवाना पसंद करते हैं […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Mar 9, 2023 14:34
Share :
Jio Best Plan under 1000, Best Plan under 1000, Jio, Jio Plan Rs 899

Jio Best Plan under 1000: रिलायंस जियो की ओर से अपने यूजर्स को कई प्लान ऑफर किए जाते हैं। इनमें से कई प्लान बिल्कुल पैसा वसूल होते हैं। अलग-अलग दिनों की वैधता के साथ आने वाले प्लान कई तरह के बेनिफिट्स के साथ आते हैं।

अगर आप 1 साल का रिचार्ज करवाना पसंद करते हैं या फिर आप किसी ऐसे प्लान की तलाश में हैं जिनकी वैधता ज्यादा होने के साथ बेनिफिट्स भी अधिक हो तो आप जियो का एक खास प्लान (Jio Best Plan under 1000) अपना सकते हैं। आज हम आपके लिए 336 दिनों की वैधता के साथ आने वाला शानदार प्लान लेकर आए हैं जो जियो ग्राहकों के बीच काफी पंसद किया जाता है। आइए आपको जियो के इस प्लान के बारे में विस्तार से बताते हैं।

और पढ़िए – Apple iPhone 14 और iPhone 14 Plus जल्द ही हो सकता है न्यू कलर फिनिश में लॉन्च, जानिए

जियो का 336 दिनों की वैधता वाला प्लान 

जियो की ओर से 336 दिनों की वैधता के साथ प्लान ऑफर किया जाता है। इस प्लान की कीमत 899 रुपये है, जोकि 12 साइकल्स के तौर पर 28 दिनों में आता है। इसमें हर 28 दिन के लिए 2GB डाटा उपलब्ध है, जो कुल मिलाकर 24GB डाटा की सुविधा के साथ आता है। डेटा लीमिट खत्म होने पर इंटरनेट की स्पीड 64 Kbps तक हो जाती है।

Jio Rs 899 Plan Benefits in Hindi 

जियो के 899 रुपये के प्लान के अगर अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें हर 28 दिनों के बाद 50 SMS की सुविधा मिलती है। इसमें किसी भी नंबर पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा प्लान के साथ JioCloud, JioCinema, JioTV, JioSecurity जैसे ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलता है।

और पढ़िए – Vivo V27 Pro Holi Sale: होली पर सस्ता हुआ वीवो वी27 प्रो! जानें ऑफर्स

जियो के इन यूजर्स को होगा प्लान का फायदा 

जियो का 899 रुपये वाला प्लान का फायदा सिर्फ JioPhone यूजर्स को होगा। दरअसल, जियो की ओर से 899 रुपये का ये प्लान केवल जियो के उन नंबर पर दिया जा रहा है जो जियो फोन पर यूज की जा रही है। अगर आपके पास जियो की सिम है और जियो का फोन भी तो 899 रुपये का रिचार्ज करके आप 336 दिनों तक मिल रहे बेनिफिट्स का फायदा उठा सकते हैं।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

First published on: Mar 05, 2023 03:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें