---विज्ञापन---

Jio का जबरदस्त प्लान, कम कीमत में पाएं कॉलिंग समेत कई सुविधा का लाभ

Jio 56 days validity plan: जियो अपने ग्राहकों को कई प्लान पेश करता है। इनमें से कई ऐसे भी प्लान हैं जो किफायती (Jio Cheapest Plans) होने के साथ अधिक बेनिफिट्स वाले होते हैं। कंपनी अपने यूजर्स को लंबे वैधता (Jio Long Validity Plan) के साथ आने वाले प्लान भी पेश करती है। अगर आप […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 3, 2022 15:16
Share :
jio 56 days plan, jio

Jio 56 days validity plan: जियो अपने ग्राहकों को कई प्लान पेश करता है। इनमें से कई ऐसे भी प्लान हैं जो किफायती (Jio Cheapest Plans) होने के साथ अधिक बेनिफिट्स वाले होते हैं। कंपनी अपने यूजर्स को लंबे वैधता (Jio Long Validity Plan) के साथ आने वाले प्लान भी पेश करती है। अगर आप भी किसी ऐसे प्लान की तलाश में हैं जिसमें कम पैसे खर्च हों और बेनिफिट्स ज्यादा मिले तो आप जियो (Jio Best Plan) का एक खास प्लान अपना सकते हैं।

आज हम आपके लिए अधिक वैलिडिटी वाले एक खास प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। ये प्लान किफायती कीमत पर 56 दिनों की वैधता के साथ आते हैं। आइए जियो के 56 दिनों की वैधता वाले प्लान के बारे में बताते हैं।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Swiggy से अब तक कितने रुपये का मंगवा चुके हैं खाना, ऐसे जानें

जियो का 56 दिनों वाला प्लान

जियो अपने ग्राहकों को 56 दिनों के लिए 533 रुपये की कीमत पर प्लान ऑफर करता है। इस प्लान में कॉलिंग, 112GB डेटा, SMS समेत अन्य लाभ भी मिलते हैं। इस प्लान को एक बार रिचार्ज करवाकर आप करीब 2 महीने के लिए छुटकारा पा सकते हैं।

---विज्ञापन---

जियो का 533 रुपये वाला प्लान

जियो का 533 रुपये वाला प्लान ये प्लान रोजाना 2GB डेटा बेनिफिट देता है। 56 दिनों के हिसाब से यूजर को कुल 112GB डेटा का बेनिफिट मिलता है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना 100 SMS का बेनिफिट भी मिलता है। इतना ही नहीं, इस प्लान में यूजर को जियो ऐप जैसे- जियो टीवी ऐप, जियो क्लाउड, जियो सिक्योरिटी और जियो सिनेमा का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Sep 03, 2022 02:49 PM
संबंधित खबरें