Jio 445 plan: अगर आप कम बजट में ऐसा मोबाइल रिचार्ज प्लान ढूंढ रहे हैं, जिसमें कॉलिंग, डेटा और एंटरटेनमेंट सब कुछ मिल जाए, तो जियो का यह प्लान आपके लिए बड़ा सरप्राइज हो सकता है. 500 रुपये से कम कीमत में जियो अपने यूजर्स को ऐसा पैक दे रहा है, जिसमें 10 से ज्यादा OTT ऐप्स फ्री मिलते हैं, अनलिमिटेड कॉलिंग है और एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा का फायदा भी मिलता है. हम बात कर रहे हैं जियो के 445 रुपये वाले प्लान की, जो फीचर्स के मामले में काफी दमदार है.
प्लान की वैलिडिटी और डेटा बेनिफिट
---विज्ञापन---
जियो का 445 रुपये वाला प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें हर दिन 2GB डेटा दिया जाता है, यानी कुल मिलाकर 56GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है. जिन यूजर्स के पास 5G फोन और नेटवर्क की सुविधा है, उन्हें अनलिमिटेड 5G डेटा का फायदा भी दिया जा रहा है.
---विज्ञापन---
अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री SMS
इस प्लान में देशभर के सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है. इसके साथ ही जियो रोजाना 100 फ्री SMS भी देता है, जिससे कॉल और मैसेजिंग दोनों की टेंशन खत्म हो जाती है.
जियो फाइनेंस और AI क्लाउड के एक्स्ट्रा फायदे
445 रुपये के इस प्लान को लेने वाले यूजर्स को जियो फाइनेंस से जुड़े फायदे भी मिलते हैं. जियो गोल्ड पर 1 प्रतिशत अतिरिक्त बेनिफिट दिया जा रहा है. साथ ही जियो AI क्लाउड पर 50GB का फ्री स्टोरेज भी मिलता है, जहां आप अपना जरूरी डेटा सुरक्षित रख सकते हैं.
गूगल जेमिनी प्रो का लंबा फ्री सब्सक्रिप्शन
इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि इसमें गूगल जेमिनी प्रो प्लान का 18 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है. इसकी कीमत काफी ज्यादा बताई जाती है. यह ऑफर 18 साल या उससे ज्यादा उम्र के यूजर्स के लिए उपलब्ध है.
10 से ज्यादा OTT ऐप्स का फ्री एक्सेस
एंटरटेनमेंट के शौकीनों के लिए यह प्लान किसी तोहफे से कम नहीं है. इसमें सोनी लिव, ZEE5 और Lionsgate Play जैसे 10 से ज्यादा OTT ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलता है. खास बात यह है कि जियो इस प्लान में जियो हॉटस्टार का एक्सेस भी दे रहा है.
जियो होम का फ्री ट्रायल भी शामिल
जियो का यह प्लान नए कनेक्शन लेने वाले यूजर्स के लिए और भी फायदेमंद हो जाता है. कंपनी इसमें जियो होम का दो महीने का फ्री ट्रायल भी दे रही है, जिससे यूजर्स घर से जुड़ी डिजिटल सर्विस का अनुभव बिना किसी अतिरिक्त खर्च के ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Jio यूजर्स ध्यान दें! कम कीमत में लंबी वैलिडिटी वाला ये प्लान बड़े काम का, जान लें सबकुछ