---विज्ञापन---

Jio ने की Airtel और Vi की छुट्टी! सस्ते में दे रहा है रोजान 3GB Data बेनिफिट, देखें लिस्ट

Jio 3GB Per Day Data Plans: क्या आप किसी ऐसे प्लान की तलाश में रहते हैं जो अधिक डेटा बेनिफिट्स (Best Data Plan) के साथ आता हो? और उसकी कीमत भी ज्यादा ना हो? अगर हां, तो आपको बता दें कि एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन-आइडिया (Vodafone Idea) जैसी कंपनियों की छुट्टी करने के लिए जियो […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 14, 2022 11:14
Share :
Jio Best Data Plans, Jio Best and Cheap Plans

Jio 3GB Per Day Data Plans: क्या आप किसी ऐसे प्लान की तलाश में रहते हैं जो अधिक डेटा बेनिफिट्स (Best Data Plan) के साथ आता हो? और उसकी कीमत भी ज्यादा ना हो? अगर हां, तो आपको बता दें कि एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन-आइडिया (Vodafone Idea) जैसी कंपनियों की छुट्टी करने के लिए जियो के पास कई बेहरतीन प्लान (Cheap and Best Plans) हैं, जिनमें कुछ प्लान सुविधाओं के सामने काफी सस्ते हैं।

अभी पढ़ें Twitter में छंटनी जारी, एलन मस्क ने बिना नोटिस के करीब 5500 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

---विज्ञापन---

ऐसे यूजर्स जो किफायती रिचार्ज प्लान में बेस्ट डेटा प्लान की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए जियो के कुछ हेवी डेटा प्लान (Jio Best Heavy Data Plan) बेस्ट ऑप्शन्स हो सकते हैं। आज हम आपको रिलायंस जियो (Reliance Jio) के कुछ डेटा प्लानों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें रोजाना 3GB डेटा समेत कई अन्य सुविधाओं का भी बेनिफिट मिलता है।

Jio 3GB Per Day Data Plans

  • Jio Rs. 419 Plan- रिलायंस जियो की ओर से 500 रुपये से कम में 419 रुपये का एक रिचार्ज प्लान दिया जाता है जो डेली 3GB डेटा बेनिफिट देता है। इसके अलावा रोजाना 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा 28 दिनों के लिए देता है।
  • Jio Rs. 601 Plan- जियो 601 रुपये में भी डेली 3GB डेटा बेनिफिट देता है। इसकी वैधता भी 28 दिनों की है लेकिन बेनिफिट्स 419 वाले प्लान से अधिक हैं। इसमें यूजर्स रोजाना 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा अतिरिक्त डेटा का लाभ उठा सकते हैं। इसमें 6GB तक का अतिरिक्त डेटा बेनिफिट मिलता है। साथ ही 1 साल के लिए Disney+ Hotstar Mobile OTT का फ्री सबस्क्रिपशन भी मिलता है।

अभी पढ़ें ट्विटर में जल्द होगा एक और बदलाव, जानें किस बात के लिए एलन मस्क ने यूजर्स से मांगी माफी

---विज्ञापन---
  • Jio Rs. 1,199 Plan- जियो 1,199 रुपये में 84 दिनों की वैधता का प्लान देता है। इसमें भी रोजाना 3GB डेटा बेनिफिट मिलता है। इसके अलावा हर दिन 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा शामिल है।
  • Jio Rs. 4,119 Plan- जियो का 4,119 रुपये वाला प्लान 1 साल यानी 365 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसमें भी रोजाना 3GB डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और डेली 100 SMS का बेनिफिट मिलता है।

अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Nov 13, 2022 11:42 AM
संबंधित खबरें