TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Itel Magic X और Magic X Play ने की एंट्री, कम कीमत में मिलेंगे तगड़े फीचर्स

Itel ने अपने दो नए फीचर्स फोन को भारत में पेश कर दिया है। एक का नाम आईटेल मैजिक एक्स और दूसरे का नाम मैजिक एक्स प्ले है। दोनों ही फीचर्स फोन किफायती कीमत और 4G VoLTE सपोर्ट के साथ है। इनमें लेटेस्ट चैटिंग ऐप्स और एक बिल्ट-इन म्यूजिक ऐप भी है। आइए Itel Magic […]

Itel ने अपने दो नए फीचर्स फोन को भारत में पेश कर दिया है। एक का नाम आईटेल मैजिक एक्स और दूसरे का नाम मैजिक एक्स प्ले है। दोनों ही फीचर्स फोन किफायती कीमत और 4G VoLTE सपोर्ट के साथ है। इनमें लेटेस्ट चैटिंग ऐप्स और एक बिल्ट-इन म्यूजिक ऐप भी है। आइए Itel Magic X और Magic X Play की खासियत के बारे में बताते हैं। अभी पढ़ें Samsung Galaxy S23 Ultra को लेकर हुआ बड़ा खुलासा! सामने आया डिजाइन

Itel Magic X and Magic X Play Specifications

आईटेल मैजिक एक्स और मैजिक एक्स प्ले के खासियत की अगर बात करें तो मैजिक एक्स प्ले में 1.77 इंच का 3डी कर्व्ड डिस्प्ले है, जो 128×160 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ है। वहीं, 2.4 इंच के 3D कर्व्ड क्यूवीजीए डिस्प्ले है जो 240×320 पिक्सल रिजोल्यूशन है। दोनों फीचर फोन में 48MB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 64GB तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है। फोन डुअल-सिम सपोर्ट के साथ है जिसमें यूनिसोक T107 का प्रोसेसर हैं।

Itel Magic X and Magic X Play price in India

आईटेल मैजिक एक्स को 2,299 रुपये की कीमत के साथ पेश किया गया है। इसका मिडनाइट ब्लैक और पर्ल व्हाइट कलर ऑप्शन है। वहीं, Magic X Play की कीमत 2,099 रुपये है। इसके दो कलर ऑप्शन मिडनाइट ब्लैक और मिंट ग्रीन उपलब्ध हैं। दोनों फोन ऑनलाइन और ऑफलाइन तौर पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं। अभी पढ़ें TikTok ने लॉन्च किया Search Engine, क्या गूगल को मिलेगी टक्कर?

Itel Magic X and Magic X Play Camera and Battery

दोनों फोन में वीजीए रियर कैमरा और एलईडी फ्लैश है। आईटेल मैजिक एक्स में 1200mAh बैटरी और आईटेल मैजिक एक्स प्ले में 1900mAh की बैटरी है। फीचर्स पर गौर करें तो दोनों फोन 4G VoLTE सपोर्ट के साथ है। दोनों में 3.5mm का हेडफोन जैक, वायरलेस FM और ब्लूटूथ v4.2 कनेक्टिविटी फीचर्स हैं। अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें Click Here - News 24 APP अभी download करें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.