TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Samsung Galaxy S25 seriesUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

iTel A60s और iTel P40 Plus की भारत में बिक्री शुरू, जानें कीमत और फीचर्स

iTel A60s and iTel P40 Plus Launch Price: हाल ही में आईटेल ने अपने आईटेल पी40 प्लस और आईटेल A60s स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है। दोनों ही एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन है। अगर आप कम बजट का नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो इस फोन को चुन सकते हैं। आइए आईटेल पी40 प्लस […]

iTel A60s and iTel P40 Plus Launch Price: हाल ही में आईटेल ने अपने आईटेल पी40 प्लस और आईटेल A60s स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है। दोनों ही एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन है। अगर आप कम बजट का नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो इस फोन को चुन सकते हैं। आइए आईटेल पी40 प्लस और आईटेल A60s की कींमत, उपलब्धता और खासियत के बारे जानते हैं।

iTel A60s and iTel P40 Plus Price in India

भारत में आईटेल पी40 प्लस और आईटेल A60s को सिंगल वैरिएंट ममें लॉन्च किया गया है। आईटेल पी40 प्लस की कीमत 8,099 रुपये है। इसका फॉरेस्ट ब्लैक और आइस सियान कलर ऑप्शन है। जबकि, आईटेल A60s के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 6,299 रुपये है। इसका मूनलाइट वॉयलेट, ब्लैक और ग्लेशियर ग्रीन कलर ऑप्शन है।

iTel P40 Plus Specifications

आईटेल P40+ में 6.82-इंच का बड़ा डिस्प्ले है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और HD+ रिजॉल्यूशन के साथ है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें VGA लेंस के साथ 13MP मुख्य कैमरा है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा है। इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के लिए पावर बटन है। बात करें अन्य स्पेसिफिकेशन्स की तो आउट ऑफ बॉक्स ये फोन एंड्रॉइड 13 ओएस पर चलता है। ये Unsioc T606 प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जिसे 4GB वर्चुअल रैम और 4GB ऑनबोर्ड रैम के साथ जोड़ा गया है। फोन में128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7,000mAh की पावरफुल बैटरी  है। यह  इसमें फोन को पावर देने के लिए कंपनी की ओर से इसमें  दी गई है, जो को सपोर्ट करता है। यह

iTel A60s Specifications

आईटेल A60s में 6.6-इंच का HD+ डिस्प्ले है, जो वॉटरड्रॉप नॉच के साथ है। इसमें QVGA लेंस के साथ 8MP का प्राइमरी सेंसर है। जबकि, फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा है। ये फोन Android 12 OS पर काम करता है। ये फोन 64GB और 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ है। इसमें कुल 8जीबी रैम है जिसमें 4GB रैम फोन के साथ है जबकि, 4जीबी वर्चुअल रैम है। इसमें 5000mAh की पावरफुल बैटरी है, जो 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.