---विज्ञापन---

iQOO Z7 5G Smartphone जल्द होने वाला है लॉन्च, पहले ही जान लें फीचर्स और कीमत

iQOO Z7 5G Smartphone Launch Date in India: क्या आप अपने लिए 20,000 रुपये की रेंज में कोई नया 5G फोन खरीदने की सोच रहे हैं? अगर हां, तो बस कुछ दिन का इंतजार करें और फिर आप लेटेस्ट आईक्यबओओ जेड7 5जी (iQOO Z7 5G) खरीद सकते हैं। दरइसल, iQ की ओर से जल्द ही […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Mar 12, 2023 13:04
Share :
iQOO Z7 5G, iQOO Z7 5G Launch Date, iQOO Z7 5G Launch Price, iQOO Z7

iQOO Z7 5G Smartphone Launch Date in India: क्या आप अपने लिए 20,000 रुपये की रेंज में कोई नया 5G फोन खरीदने की सोच रहे हैं? अगर हां, तो बस कुछ दिन का इंतजार करें और फिर आप लेटेस्ट आईक्यबओओ जेड7 5जी (iQOO Z7 5G) खरीद सकते हैं।

दरइसल, iQ की ओर से जल्द ही नया स्मार्टफोन लॉन्च किया जाने वाला है जिसे लेकर कंपनी पिछले कुछ दिन से तरह-तरह के हिंट भी दे रही है। कंपनी की ओर से इशारा भी कर दिया जा चुका है कि वो अपने अपकमिंग फोन iQOO Z7 5G को बजट फ्रेंडली फोन के तहत लॉन्च करेगी। आइए इसकी iQOO Z7 5G की लॉन्च डेट, कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में जानते हैं।

iQOO Z7 5G Launch Date in India

कंपनी इस बजट स्मार्टफोन आईक्यबओओ जेड7 5जी को 21 मार्च को दोपहर 12 बजे लॉन्च करेगी। इस बात की जानकारी खुद आईक्यू ने ट्विटर के जरिए शेयर की है। इस लॉन्च इवेंट को कंपनी अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल से लाइव स्ट्रीम के जरिए आयोजित करेगी।

iQOO Z7 5G Smartphone Price in India

iQ के सीईओ ने iQOO Z7 5G की कीमत को लेकर हिंट दिया है कि फोन 20 हजार रुपये या इसके आसपास लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि कंपनी ने पिछले साल iQOO Z6 को लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 15,499 रुपये है। ऐसे में उम्मीद है कि इस सीरीज के नए मॉडल की कीमत 20 हजार से कम हो सकती है।

iQOO Z7 5G Specifications

इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर भी टीज किया गया है, जिससे फोन के बारे में जिससे पता चलता है कि  फोन MediaTek Dimensity 920 SoC पर काम करेगा और साथ में फनटच ओएस 13 का सपोर्ट मिलेगा। बैटरी की बात करें तो इसमें 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जो 44 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ होगी। दावा है कि सिर्फ 25 मिनट में 1 से 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।

iQOO Z7 5G Camera

कंपनी ने ये भी साझा किया है कि नया 5जी फोन फुली लोडेड है और शानदार फीचर्स के साथ आएगा। स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले कंपनी के सीईओ निपुन मौर्य ने एक इंटरव्यू में बताया कि नया फोन OIS सपोर्ट के साथ 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा होगा।

First published on: Mar 12, 2023 01:04 PM
संबंधित खबरें