Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

IQOO Z10X 5G पर छप्परफाड़ डिस्काउंट, मिल रही है 2320 रुपये की छूट; जानें Offers

IQOO Z10X 5G Smartphone Price Discount and Offers: 15 हजार रुपये से कम कीमत का स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो एक अच्छा मौका है और आप डील्स के जरिए भारी छूट हासिल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि आईक्यूओओ जेड10एक्स 5जी पर कितनी छूट मिल रही है?

IQOO Z10X 5G की कीमत पर छूट
IQOO Z10X 5G Smartphone Price Discount and Offers: भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन हैं जिनमें से कुछ फोन ऐसे हैं जो कम कीमत और शानदार फीचर्स के साथ होते हैं। अगर आपका बजट 15 हजार या उससे कम कीमत के फोन को खरीदने का है तो आप आईक्यूओओ का फोन खरीदने का सोच सकते हैं। आईक्यूओओ जेड10एक्स 5जी फोन पर भारी छूट दी जा रही है। आइए जानते हैं कि कितनी प्रतिशत छूट के साथ आप IQOO Z10X को खरीद सकते हैं।

IQOO Z10X 5G Key Specs

आईक्यूओओ जेड10एक्स के कुछ स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले है। ये फोन दो वेरिएंट- 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन की कीमत 20 हजार रुपये के अंदर है। इस फोन में डुअल कैमरा सेटअप है जो 50 MP वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और 2 MP डेप्थ कैमरा के साथ आता है। फोन में 6500 mAh की बैटरी है।

IQOO Z10X 5G Price Discount Offer

आईक्यूओओ जेड10एक्स फोन 20 हजार रुपये की कीमत में आता है। इसे खरीदने का सोच रहे हैं तो एक अच्छा मौका मिल रहा है। आप फ्लिपकार्ट सेल के दौरान आईक्यूओओ जेड10एक्स को 21 प्रतिशत तक छूट के साथ खरीद सकते हैं। यहां पर 17,499 रुपये की कीमत वाला स्मार्टफोन 13,679 रुपये में मिल रहा है। इसकी कीमत पर 2320 रुपये की छूट मिल रही है।

IQOO Z10X Bank Offers

आईक्यूओओ जेड10एक्स को खरीदने के दौरान अगर आप Axis बैंक का क्रेडिट कार्ड यूज करेंगे तो अनलिमिडेट 5 प्रतिशत कैशबैक हासिल कर सकेंगे। ऐसे में फोन की कीमत अधिक कम हो सकती है। आईक्यूओओ जेड10एक्स पर एक्सचेंज डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है लेकिन फिर भी आपके लिए करीब 18 हजार का फोन करीब 14 हजार रुपये के आसपास पड़ सकता है। अगर आपको फोन पर अधिक ऑफर चाहिए तो एक बार आईक्यूओओ की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं। चुनिंदा स्मार्टफोन को छूट के साथ बेचा जा रहा है। ये भी पढ़ें- Moto Edge 60 5G लॉन्च, मिली दमदार बैटरी और शानदार कैमरा; जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन


Topics:

---विज्ञापन---