Qoo 11 और Qoo 11 Pro को मिल सकता है 3C सर्टिफिकेशन, जानें लीक स्पेसिफिकेशन्स, कीमत समेत अन्य जानकारी
iQoo upcoming 11 Series: iQoo अपने 11 सीरीज पर काम कर रहा है। हालिया लीक की मानें तो इसे जल्द लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी इस सीरीज में वैनिला iQoo 11 और iQoo 11 Pro शामिल कर सकती है। हाल के एक अपडेट में iQoo 11 को कथित तौर पर चीन की अनिवार्य प्रमाणन (3C) वेबसाइट से प्रमाणन प्राप्त हुआ है। लिस्टिंग के अनुसार आगामी फोन में V2243A मॉडल नंबर और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ होगा।
अभी पढ़ें – ना कोई बिजली खर्च, ना कोई झनझट! मिनटों में कमरा गर्म कर देता है ये हीटर
इसे 5G कनेक्टिविटी के साथ भी लिस्ट किया गया है। अलग से, एक चीनी टिपस्टर ने iQoo 11 पर 5,000mAh की बैटरी और iQoo 11 Pro पर 4,500mAh की बैटरी का सुझाव दिया है। IThome की मैनें तो उनकी रिपोर्ट के अनुसार iQoo 11 को चीन की 3C वेबसाइट से सर्टिफिकेशन मिला है। लिस्टिंग के जरिए पता चला कि ये फोन 120W तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। इसे 5G कनेक्टिविटी के साथ भी लिस्ट किया गया है।
Qoo 11 and Qoo 11 Pro Battery
एक टिपस्टर के अनुसार वीवो पर iQoo 11 सीरीज की बैटरी और चार्जिंग विनिर्देशों को लीक किया। आगामी iQoo 11 में 5,000mAh की बैटरी होगी जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इसके अलावा iQoo 11 Pro में 200W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की 4,500mAh की बैटरी होगी।
हालांकि, वीवो उप-ब्रांड ने अभी तक iQoo 11 लाइनअप के अस्तित्व की पुष्टि नहीं की है। पूर्व लीक के अनुसार, iQoo 11 और iQoo 11 Pro दोनों को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC प्रोसेसर पर काम करेगा।
Qoo 11 and Qoo 11 Pro Camera
कैमरे पर गौर करें तो लिस्टिंग के मुताबिक iQoo 11 में ट्रिपल रियर कैमरा होगा, जिसमें 50MP का सैमसंग GN5 प्राइमरी कैमरा, 13MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 12MP का टेलीफोटो कैमरा होगा।
अभी पढ़ें – Nokia 2780 Flip: 7 हजार से भी कम का फ्लिप फीचर फोन लॉन्च, खासियत जानकर ही खरीदने का करेगा मन!
वहीं, iQoo 11 Pro में 50MP का प्राइमरी Sony IMX866x सेंसर, 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 14.6MP का टेलीफोटो सेंसर कैमरा होगा। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 16 मेगापिक्सल सेंसर मिलेगा। दोनों फोन 8GB, 12GB रैम और 256GB और 512GB स्टोरेज ऑप्शन्स के साथ होंगे।
अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.