TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

iQoo TWS Air Pro लॉन्च, मिलेगा 30 घंटे की बैटरी लाइफ और भी बहुत कुछ!

iQoo TWS Air Pro Launch Date in India: चीन में आईक्यूओओ निओ 8 सीरीज को लॉन्च किया गया गै। इसके साथ ही कंपनी ने अपना ईयरबड्स भी पेश किया है, जिसका नाम आईक्यूओओ टीडब्ल्यूएस एयर प्रो है। आईक्यूओओ ने नए TWS वियरेबल्स को बेहतरीन बैटरी बैकअप और शानदार फीचर्स के साथ पेश किया है। धूल […]

iQoo TWS Air Pro Launch Date in India: चीन में आईक्यूओओ निओ 8 सीरीज को लॉन्च किया गया गै। इसके साथ ही कंपनी ने अपना ईयरबड्स भी पेश किया है, जिसका नाम आईक्यूओओ टीडब्ल्यूएस एयर प्रो है। आईक्यूओओ ने नए TWS वियरेबल्स को बेहतरीन बैटरी बैकअप और शानदार फीचर्स के साथ पेश किया है। धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए इसे IP54 रेटिंग मिली है। आइए इस ए TWS वियरेबल्स की कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं। ये भी पढ़ेंः Realme 11 Pro 5G Series जल्द होने वाला है भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

iQoo TWS Air Pro की कीमत और उपलब्धता

TWS ईयरबड्स की बिक्री 31 मई से चीन में शुरू होगी। आईक्यूओओ के नए TWS एयर प्रो की कीमत CNY 299 यानी करीब 3,510 रुपये है। वर्तमान में विवो चीन के ऑनलाइन स्टोर के माध्यम से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं। नए TWS वियरेबल्स के दो कलर ऑप्शन्स- स्टार येलो और स्टार डायमंड व्हाइट हैं।

iQoo TWS Air Pro Specifications

नए घोषित iQoo TWS Air Pro में इन-ईयर डिज़ाइन है। ईयरबड्स में कंपनी के डीपएक्स 2.0 स्टीरियो प्रभाव के साथ 14.2 मिमी ड्राइवर हैं। कंपनी ने AAC और SBC जैसे ऑडियो कोडेक्स समेत ब्लूटूथ v5.3 कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलता है। ये भी पढ़ेंः Vivo Y36 की हुई 4G और 5G वेरिएंट में एंट्री, कीमत के साथ इन फीचर्स में एक दूसरे से अलग! iQoo के मुताबिक नए ईयरबड्स में एडेप्टिव एक्टिव नॉइज कैंसलेशन, डुअल माइक्रोफोन AI कॉल नॉइज़ रिडक्शन और स्पष्ट साउंड देने के लिए एक DNN एल्गोरिथम भी है। गेमिंग के लिए इसमें 88ms "अल्ट्रा-लो लेटेंसी" मोड और धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP54 रेटिंग शामिल है।

iQoo TWS Air Pro की बैटरी

बात करें बैटरी की तो नए TWS एयर प्रो में 420mAh की बैटरी है। इसके हर बड में 29mAh की बैटरी है। दावा है कि ईयरबड्स में चार्जिंग केस के साथ 30 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलता है। चार्जिंग के लिए केस में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.