---विज्ञापन---

iQoo Neo 7 का टीजर लाइव, सामने आई कई जानकारी! जानिए पूरी डिटेल्स

iQoo Neo 7 Launch Date in India: भारत में आईक्यूओओ निओ 7 को जल्द पेश किया जाएगा। ये फोन 16 फरवरी, 2023 को भारत में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आगामी हैंडसेट के लिए एक टीज़र पेज कंपनी की आधिकारिक भारत वेबसाइट पर अपनी शुरुआत से पहले लाइव हो गया है। […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Mar 4, 2024 20:43
Share :
iQoo Neo 7 Release Date in India, iQoo Neo 7

iQoo Neo 7 Launch Date in India: भारत में आईक्यूओओ निओ 7 को जल्द पेश किया जाएगा। ये फोन 16 फरवरी, 2023 को भारत में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आगामी हैंडसेट के लिए एक टीज़र पेज कंपनी की आधिकारिक भारत वेबसाइट पर अपनी शुरुआत से पहले लाइव हो गया है।

फोन ने अक्टूबर 2022 में चीन में अपनी शुरुआत की थी। हालांकि, भारत में ये आईक्यूओओ निओ 7 एसई के रीब्रांडेड एडिशन के रूप में आने की संभावना है। आईक्योओओ ने हाल ही में फोन के कुछ फीचर्स को भी टीज किया है, जिसमें 120Hz डिस्प्ले के साथ 6.78-इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले शामिल है। स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8200 SoC पाने और Android 13-आधारित OriginOS Ocean पर चलने की भी पुष्टि की गई है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Jio Republic Day Offer: जल्द उठाएं फायदा, Free 4G Phone और डेटा-कॉलिंग समेत कई बेनिफिट्स शामिल

iQoo Neo 7 India Expected Specifications

iQoo ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भारत में आईक्यूओओ निओ 7 के लिए एक नया टीज़र पेज लॉन्च किया है। फोन एक्सक्लूसिव तौर पर भारत में अमेज़न के माध्यम से उपलब्ध होगा। टीज़र पेज से सिर्फ ये पता चलता है कि फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 8200 SoC से लैस होगा।

---विज्ञापन---

हालांकि, कंपनी ने हाल ही में आईक्यूओओ निओ 7 इंडिया वेरिएंट के कुछ स्पेसिफिकेशन भी टीज किए थे। कंपनी द्वारा साझा किए गए डिटेल्स के आधार पर ये आईक्यूओओ निओ 7 एसई का रीब्रांडेड संस्करण होने की संभावना है। फोन 6.78 इंच के फुल-एचडी+ सैमसंग ई5 एमोलेड (1,080 x 2,400 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आएगा।

फोन को पावर देने वाला ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 SoC होगा। ये फुल कवरेज 3डी कूलिंग सिस्टम और एक अल्ट्रा-गेम मोड से लैस होगा। कहा जाता है कि आईक्यूओओ निओ 7 दो रंग विकल्पों में आता है: काला और नीला। कंपनी द्वारा कीमत और स्टोरेज क्षमता का खुलासा किया जाना बाकी है।

आईक्यूओओ निओ 7 का भारतीय वेरिएंट आईक्यूओओ निओ 7 SE का रीब्रांडेड वेरिएंट प्रतीत होता है जिसे दिसंबर 2022 में चीन में लॉन्च किया गया था। ये OIS के साथ 64-मेगापिक्सल के मुख्य कैमरे के नेतृत्व में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आया था। मुख्य कैमरे के साथ 2-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और बैक पैनल पर 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए, फोन में होल-पंच कटआउट में फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का कैमरा है।

और पढ़िए –iPhone 14 और iPhone 14 Plus को आधी कीमत पर खरीदने का मौका! जल्दी जान लें ऑफर्स

चीन में आईक्यूओओ निओ 7 एसई को 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए CNY 2,099 (करीब 24,800 रुपये) की कीमत में पेश किया गया था। 8GB RAM + 256GB, 12GB RAM + 256GB, और 16GB RAM + 256GB स्टोरेज वैरिएंट भी हैं। ये चीन में इलेक्ट्रिक ब्लू, इंटरस्टेलर ब्लैक और गैलेक्सी कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

(Alprazolam)

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

rahul solanki

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jan 24, 2023 01:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें