TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

3 कैमरे, 120W चार्जिंग सपोर्ट, 24GB रैम, बवाल मचाएगा धाकड़ फोन, जल्द होगा लॉन्च!

iQoo 12 Series: आइकू अपने iQoo 12 सीरीज को पेश करने की तैयारी में है। अपकमिंग फोन में पावरफुल बैटरी के साथ धांसू कैमरा मिलेगा।

iQoo 12 Series: चाइनीज टेक दिग्गज वीवो के उप-ब्रांड आइकू अपने iQoo 12 सीरीज को पेश करने की तैयारी में है। हालांकि, कंपनी ने अभी आधिकारिक तौर पर इसकी लॉन्च डेट की घोषणा नहीं की है लेकिन सामने आ रहे एक के बाद एक नए लीक से संकेत मिलता है कि डिवाइस जल्द ही मार्केट में दस्तक दे सकता है। एक लेटेस्ट लीक में खुलासा किया गया है कि आइकू 12 और आइकू 12 प्रो मोबाइल फोन को 7 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही लीक में ये भी जानकारी दी गई है कि आइकू 12 सीरीज के स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन में आएंगे। दरअसल, चाइनीज टिपस्टर पांडा इज बाल्ड ( Panda is Bald) ने वीबो पर दावा किया कि iQoo 12 और iQoo 12 Pro 7 नवंबर को चीन में लॉन्च होंगे। टिप्स्टर के अनुसार स्मार्टफोन्स ब्लैक, रेड व्हाइट कलर ऑप्शन में आएंगे।

बैटरी क्षमता का भी खुलासा

एक अन्य टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन (DCS) ने हैंडसेट की कथित UFCS लिस्टिंग का हवाला देते हुए iQoo 12 लाइनअप की बैटरी और चार्जिंग सपोर्ट का खुलासा किया है। लीक के अनुसार, iQoo 12 का बेस मॉडल 4,880mAh डुअल-सेल बैटरी के साथ आएगा, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट को सपोर्ट करेगा। दूसरी ओर, iQoo 12 Pro में 4,980mAh की पावरफुल बैटरी मिलने की संभावना है, जिसे 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। पिछले लीक के अनुसार, iQoo 12 सीरीज डिवाइस स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC प्रोसेसर के साथ आ सकता है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत ये होने वाली है कि इसे 24GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ मार्केट में दस्तक देने की उम्मीद है। इसके अलावा इस फोन को एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आने की संभावना है और कहा जा रहा है कि इस अपकमिंग फोन में 2K रेजोल्यूशन और 144Hz तक की रिफ्रेश रेट के साथ सैमसंग E7 AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। यह भी पढेंः इस दिन से शुरू होगी दशहरा सेल, मोबाइल फोन पर मिलेगा बंपर ऑफर

कैमरा

अब, बात करें आइकू 12 में मिलने वाले कैमरे तो तो अबतक सामने आई जानकारी और रिपोर्ट के मुताबिक इस आगामी स्मार्टफोन में ट्रिपल रियल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 64 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और एक  50 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल हो सकता है।


Topics:

---विज्ञापन---