---विज्ञापन---

भारत में iQoo 11 और iQoo 11 Pro की लॉन्च डेट कन्फर्म, जानिए खासियत

iQoo 11 and iQoo 11 Pro Launch Date in India: आईक्यूओओ ने अपना आईक्यूओओ 11 फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज चीन में 8 दिसंबर, गुरुवार को लॉन्च किया था। इसमें आईक्यूओओ 11 और आईक्यूओओ 11 प्रो स्मार्टफोन को शामिल किया गया है। दोनों ही फोन फीचर्स के मामले में बेहतरीन है। अब इनके भारत में लॉन्च डेट […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Dec 12, 2022 11:39
Share :
iQoo 11launch date in india, iQoo 11 Pro launch date in india

iQoo 11 and iQoo 11 Pro Launch Date in India: आईक्यूओओ ने अपना आईक्यूओओ 11 फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज चीन में 8 दिसंबर, गुरुवार को लॉन्च किया था। इसमें आईक्यूओओ 11 और आईक्यूओओ 11 प्रो स्मार्टफोन को शामिल किया गया है। दोनों ही फोन फीचर्स के मामले में बेहतरीन है। अब इनके भारत में लॉन्च डेट की पुष्टी हुई है।

iQoo 11 and iQoo 11 Pro Launch Date in India

---विज्ञापन---

आईक्यूओओ 11 और आईक्यूओओ 11 प्रो के 10 जनवरी, 2023 को भारत में लॉन्च होने की पुष्टि की गई है। कंपनी ने शुरू में 2 दिसंबर को चीन में iQoo 11 स्मार्टफोन लॉन्च करने का प्लान बनाया था, लेकिन लॉन्च को टाल कर 8 दिसंबर, 2022 किया गया।

और पढ़िए Phone Call Recording: कहीं आपकी कॉल तो नहीं हो रही रिकॉर्ड? ऐसे करें पता

---विज्ञापन---

सीरीज में वेनिला iQoo 11, iQoo 11 प्रो शामिल हैं, जो आइल ऑफ मैन स्पेशल एडिशन, लीजेंडरी एडिशन और ट्रैक वर्जन कलर वेरिएंट में उपलब्ध हैं। हैंडसेट हुड के तहत लेटेस्ट 4nm स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC द्वारा संचालित हैं। वीवो उप-ब्रांड ने एक सामुदायिक पोस्ट के माध्यम से आईक्यूओओ 11 सीरीज (iQoo 11 Series Launch Date) के लिए भारत लॉन्च की तारीख का खुलासा किया।

iQoo 11 अगले साल 10 जनवरी को भारत में लॉन्च होगा और 13 जनवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।  स्मार्टफोन के पास कंपनी की वेबसाइट पर एक लैंडिंग पेज भी है जो पुष्टि करता है कि हैंडसेट देश में लॉन्च किया जाएगा। लैंडिंग पृष्ठ iQoo 11 लीजेंड संस्करण की एक छवि दिखाता है जो बीएमडब्ल्यू एम मोटरस्पोर्ट-थीम वाले डिज़ाइन को स्पोर्ट करता है।

हालांकि वेबसाइट पर छवि केवल iQoo 11 लीजेंड संस्करण दिखाती है, कंपनी भारत में वैनिला iQoo 11 और iQoo 11 प्रो स्मार्टफोन को तीन रंग विकल्पों में लॉन्च करेगी, जैसा कि iQoo द्वारा किए गए सामुदायिक पोस्ट में देखा गया है।

और पढ़िएJio, Airtel और Vi का 666 रुपये वाला प्लान हुआ सस्ता! जानिए कितना करना होगा भुगतान

iQoo 11 and iQoo 11 Pro Specifications

IQoo 11 और iQoo 11 Pro को गुरुवार को चीन में लॉन्च किया गया, जिसमें 2K रेजोल्यूशन और LTPO 4.0 तकनीक के साथ सैमसंग E6 AMOLED डिस्प्ले है। दोनों स्मार्टफोन में बेहतर फोटोग्राफी के लिए V2 इमेज प्रोसेसिंग चिप के साथ 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा रियर सेटअप है। चीन में लॉन्च किए गए iQoo 11 में 5,000 एमएएच की बैटरी है। इसके iQoo 11 Pro मॉडल में 4,700mAh की बैटरी है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Dec 09, 2022 01:18 PM
संबंधित खबरें