---विज्ञापन---

गजब! आ रहा है सबसे सस्ता iPhone, कीमत से लेकर फीचर्स तक सबकुछ लीक

iPhone SE 4 Price Release Date Specifications: एप्पल जल्द ही अपनी SE सीरीज का सबसे सस्ता फोन लॉन्च करने जा रहा है जिसकी कीमत और फीचर्स लीक हो गए हैं। चलिए इसके बारे में जानें

Edited By : Sameer Saini | Updated: Oct 19, 2024 13:16
Share :
iPhone SE 4 Price Release Date Specifications

iPhone SE 4 Price Release Date Specifications: दुनिया भर में सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन सीरीज में से एक Apple iPhone SE का नेक्स्ट GEN 4 अगले साल लॉन्च होने की उम्मीद है। हालांकि iPhone SE 4 के लॉन्च के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कई लीक्स में खुलासा हुआ है कि नया SE मॉडल बड़े बदलाव के साथ सबसे किफायती iPhone में से एक होगा। चलिए iPhone SE 4 के बारे में सभी डिटेल्स जानें…

Apple iPhone SE 4 डिजाइन

इस बार, आने वाले iPhone SE को एक नए डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है। इसे लेटेस्ट iPhone सीरीज से मिलता जुलता डिजाइन दिए जाने की उम्मीद है और इसमें 6.1 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। कहा जा रहा है कि यह USB टाइप C और सिंगल कैमरा के साथ iPhone 14 जैसा दिखेगा। MacRumors की रिपोर्ट के अनुसार, iPhone SE 4 में 48 MP का प्राइमरी कैमरा मिलने की बात कही गई है। इतना ही नहीं iPhone SE 4 में एक्शन बटन आने की उम्मीद है। हालांकि, लेटेस्ट कवर लीक बताते हैं कि इसमें कोई एक्शन बटन नहीं है।

---विज्ञापन---

Apple iPhone SE 4 डिस्प्ले

iPhone SE 4 में 60 Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.1 इंच का OLED पैनल मिलने की उम्मीद है। हालांकि, डायनेमिक आइलैंड को लेकर अभी भी सवाल हैं। रिपोर्ट्स बताती हैं कि डिवाइस में यह फीचर नहीं होगा और इसमें iPhone SE जैसा नॉच मिलेगा।

Image

---विज्ञापन---

Apple iPhone SE 4 कैमरा

iPhone SE 4 में 48 MP सेंसर वाला सिंगल रियर कैमरा मिलने की बात कही जा रही है। सेल्फी के लिए, iPhone SE 4 में 12 MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिल सकता है।

ये भी पढ़ें : Amazon Diwali Sale में सस्ते हुए ये 10 मोबाइल, लिस्ट में iPhone भी शामिल

Apple iPhone SE 4 प्रोसेसर, बैटरी

iPhone SE 4 में Apple इंटेलिजेंस फीचर को सपोर्ट करने के लिए iPhone 16 में मौजूद A18 चिपसेट मिल सकता है। इसमें iPhone 14 की तरह ही 3279 mAh की बैटरी हो सकती है।

Apple iPhone SE 4 की कीमत

MacRumors के अनुसार, iPhone SE 4 की कीमत $500 ब्रैकेट यानी 40 से 45 हजार के बीच हो सकती है। हालांकि, लॉन्च और कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Apple iPhone SE 4 रिलीज डेट

रिपोर्ट्स के अनुसार, Apple iPhone SE 4 के 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक iPhone SE 4 की रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Oct 19, 2024 01:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें