TrendingBMCmamata banerjeeiran

---विज्ञापन---

iPhone 17 Pro Max Camera Review: कॉन्टेंट क्रिएटर्स के लिए क्यों बना पहली पसंद?

iPhone 17 Pro Max को पिछले 3 महीनों से इस्तेमाल कर रहा हूं और एक कॉन्टेंट क्रिएटर के तौर पर इस स्मार्टफोन के कैमरे की क्वालिटी ने मुझे कितना खुश किया और कितना नहीं आपको इस रिव्यू में पता चल जाएगा.

नई दिल्ली: मैं पिछले 7 सालों से लगातार iPhone इस्तेमाल कर रहा हूं और हर साल Apple की ओर से नई iPhone सीरीज़ में बड़े अपडेट्स देखने को मिलते हैं। पिछले साल लॉन्च हुई iPhone 17 सीरीज़ में भी कुछ ऐसे ही अहम अपडेट्स देखने को मिले हैं। मैं iPhone 17 Pro Max को पिछले 3 महीनों से इस्तेमाल कर रहा हूं और इस स्मार्टफोन का ज्यादातर उपयोग मैंने हाई-क्वालिटी वीडियो शूटिंग और फोटोग्राफी के लिए ही किया है। इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि अगर आप एक कॉन्टेंट क्रिएटर हैं, तो नया iPhone 17 Pro Max आपके लिए कितना फायदेमंद साबित हो सकता है।

पूरी तरह नया फ्यूज़न कैमरा हार्डवेयर

---विज्ञापन---

    नए iPhone 17 Pro Max में 48MP का कैमरा सेटअप (मेन, अल्ट्रा-वाइड और टेलिफोटो) दिया गया है, जिसमें 24MP का डिफॉल्ट आउटपुट मिलता है। इससे ज्यादा बड़ी फाइल साइज के बिना ही आपको डिटेल्ड फोटोज़ कैप्चर करने का मौका मिलता है। फ्यूज़न प्रोसेसिंग की मदद से बेहतर डिटेल और कम नॉइज़ के साथ मल्टीपल एक्सपोज़र देखने को मिलते हैं, खासकर अगर आप 2x और 8x ज़ूम का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।

    ---विज्ञापन---

    वर्सेटाइल फोकल लेंथ रेंज

    अगर आप क्रिस्प और क्लीन फोटोग्राफी चाहते हैं, जिसमें ज्यादा से ज्यादा फील्ड ऑफ व्यू मिले, तो लॉन्ग अल्ट्रा-वाइड से लेकर 16x ऑप्टिकल ज़ूम तक की रेंज आपको काफी शानदार फोटोग्राफ्स देती है। iPhone 17 Pro Max में 100mm टेलिफोटो लेंस के साथ 3D सेंसर-शिफ्ट OIS मिलता है, जो पुराने iPhone वर्ज़न्स की तुलना में ज्यादा क्रिस्प पोर्ट्रेट्स और सब्जेक्ट फोटोज़ कैप्चर करता है।

    स्टिल इमेज क्वालिटी और डायनामिक रेंज

      कई फोटोज़ में एक्सपोज़र और वाइड डायनामिक रेंज शानदार मिलती हैं, जिसमें लो-लाइट सिचुएशंस भी शामिल हैं। फोटोज़ के कलर्स काफी हद तक नैचुरल और कंसिस्टेंट रहते हैं, खासकर स्किन टोन और प्रोफेशनल प्रोडक्ट शॉट्स में।

      लो-लाइट और नाइट मोड

        अगर आप iPhone 17 Pro Max से रात के समय तस्वीरें क्लिक करते हैं, तो ऑटोमैटिक नाइट मोड एक्टिव हो जाता है। साथ ही, लॉन्ग एक्सपोज़र हल्की रोशनी में भी बेहतर तरीके से काम करता है। हालांकि, बहुत ज्यादा अंधेरे या इनडोर फोटोज़ में हल्की धुंध (नॉइज़) नजर आती है, लेकिन पुराने जेनरेशन के मुकाबले इसमें साफ सुधार देखने को मिलता है।

        पोर्ट्रेट्स और बोकेह

          यह मेरा पसंदीदा फीचर है। यहां फोकस के साथ डेप्थ कंट्रोल भी मिलता है और सोशल मीडिया पोस्ट या थंबनेल के लिए आप शूट के बाद फोकस और ब्लर को अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं। बोकेह काफी नैचुरल लगता है और सब्जेक्ट साफ तौर पर अलग नजर आता है। प्रोडक्ट और पर्सनल पोर्ट्रेट्स के लिए यह कैमरा वाकई शानदार काम करता है।

          वीडियो क्वालिटी और स्टेबिलाइजेशन

          iPhone हमेशा से ही क्लास-लीडिंग वीडियो क्वालिटी के लिए जाना जाता है। iPhone 17 Pro Max में भी बेहतरीन एक्सपोज़र, वाइड डायनामिक रेंज और स्ट्रॉन्ग टेक्सचर रिटेंशन देखने को मिलता है। मैंने इसका ज्यादातर इस्तेमाल वीडियो शूटिंग के दौरान ही किया है। चाहे दिन में शूट करना हो या रात में, इसके कैमरे ने हर बार मुझे संतुष्ट किया है। व्लॉग-स्टाइल शॉट्स के दौरान मेन कैमरा का सेकेंड जेनरेशन सेंसर-शिफ्ट OIS और टेलिफोटो के लिए 3D सेंसर-शिफ्ट OIS शानदार स्टेबिलाइजेशन देता है।

          क्रिएटर्स के लिए Apple Log / Log 2 और ProRes फीचर

          iPhone 17 Pro और Pro Max में क्रिएटर्स के लिए सबसे बड़ा प्लस पॉइंट यह है कि आप Log फॉर्मेट में शूट कर सकते हैं। Apple Log और Apple Log 2 की मदद से फुटेज को ज्यादा वाइड डायनामिक रेंज में एडिट किया जा सकता है और इसे मिररलेस या सिनेमा कैमरा फुटेज के साथ आसानी से मैच किया जा सकता है। Open Gate ProRes फुल-सेंसर एरिया का इस्तेमाल करता है, जिससे ज्यादा सिनेमैटिक फ्रेमिंग मिलती है। हालांकि, इसके लिए एक्सटर्नल SSD की जरूरत होती है क्योंकि फाइल साइज काफी बड़ी होती है।

          स्पैशियल और मल्टी-चैनल ऑडियो

          iPhone 17 Pro सीरीज़ में आप स्पैशियल ऑडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं, जिसमें मल्टीपल फोर-चैनल ट्रैक्स मिलते हैं। इससे साउंड स्टेज काफी बेहतर बनता है। ज्यादातर वीडियो रिकॉर्डिंग में ऐसा महसूस होता है कि अलग से माइक की जरूरत ही नहीं पड़ती।

            खामियां

            कुल मिलाकर iPhone 17 Pro Max कॉन्टेंट क्रिएटर्स के लिए एक शानदार फ्लैगशिप स्मार्टफोन है, लेकिन इसमें कुछ कमियां भी हैं। कई बार मूविंग सब्जेक्ट्स में फोकस और व्हाइट बैलेंस स्टेबल नहीं रहता। इनडोर और लो-लाइट फोटोग्राफी की क्वालिटी और बेहतर हो सकती थी। इसके अलावा, प्रो वर्कफ्लो (ProRes + Open Gate + SSD) छोटे क्रिएटर्स के लिए थोड़ा महंगा और जटिल साबित हो सकता है।


            Topics:

            ---विज्ञापन---