TrendingMakar SankrantiiranTrump

---विज्ञापन---

Apple फैन्स के लिए खुशखबरी! Republic Day Sale में iPhone 17 पर जबरदस्त ऑफर, इतना सस्ता मिलेगा फोन

iPhone 17 खरीदने का सही मौका आने वाला है. Flipkart Republic Day Sale 2026 में यह प्रीमियम iPhone 75 हजार रुपये से कम कीमत में मिल सकता है. बैंक ऑफर, एक्सचेंज और डायरेक्ट डिस्काउंट के साथ यह डील iPhone फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है.

iPhone 17 पर बड़ी डील!.

iPhone 17 Price Cut: Flipkart Republic Day Sale 2026 से पहले ही iPhone 17 को लेकर बाजार में हलचल तेज हो गई है. Apple का लेटेस्ट iPhone इस साल अपनी कीमत और फीचर्स दोनों वजहों से खरीदारों को खासा आकर्षित कर रहा है. दूसरे प्रीमियम स्मार्टफोन्स की कीमतें जहां उम्मीद से कहीं ज्यादा बढ़ गई हैं, वहीं iPhone 17 पर मिलने वाली संभावित छूट इसे एक बार फिर खरीदारी की लिस्ट में सबसे ऊपर ले आई है.

Flipkart Republic Day Sale 2026 में iPhone 17 की डील

Flipkart की Republic Day Sale 2026 के दौरान iPhone 17 पर अच्छी-खासी कीमत कटौती देखने को मिल सकती है. यह फोन फिलहाल 256GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट में 82,900 रुपये की कीमत पर आता है. लेकिन सेल के दौरान इसे करीब 74,900 रुपये में खरीदने का मौका मिल सकता है. कंपनी की तरफ से “conditions apply” का जिक्र किया गया है, जिसमें बैंक ऑफर, एक्सचेंज बोनस और सीधी कीमत में कटौती शामिल हो सकती है.

---विज्ञापन---

पहले भी मिल चुकी है बड़ी छूट

---विज्ञापन---

इससे पहले Black Friday सेल के दौरान iPhone 17 पर 25,000 रुपये तक का फायदा देखा गया था. हालांकि, उस समय ज्यादातर ऑफर्स एक्सचेंज और अतिरिक्त बोनस से जुड़े हुए थे. Flipkart की यह डील अलग मानी जा रही है, क्योंकि इसमें बिना ज्यादा झंझट के सीधा डिस्काउंट मिलने की उम्मीद की जा रही है.

75 हजार रुपये से कम में iPhone 17, क्या है सही सौदा?

अगर iPhone 17 की कीमत 75,000 रुपये से नीचे आती है, तो यह कई प्रीमियम फोन यूजर्स के लिए एक मजबूत विकल्प बन सकता है. खासकर उन लोगों के लिए जो लंबे समय तक चलने वाला, भरोसेमंद और पावरफुल स्मार्टफोन चाहते हैं. मौजूदा हालात में जब फोन की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं, ऐसे में iPhone 17 की वैल्यू और भी ज्यादा मजबूत होती दिख रही है.

डिस्प्ले और डिजाइन में बड़ा अपग्रेड

iPhone 17 इस बार 6.3 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें पहले के मुकाबले पतले बेज़ल दिए गए हैं. सबसे बड़ा बदलाव ProMotion टेक्नोलॉजी का जुड़ना है, जो 120Hz का अडैप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है. इसके अलावा फोन में 3000 निट्स की पीक आउटडोर ब्राइटनेस और पहले से बेहतर स्क्रैच रेजिस्टेंस भी दी गई है.

फीचर्स जो इसे खास बनाते हैं

इस मॉडल में Always-on Display, एक्शन बटन और नया कैमरा कंट्रोल बटन दिया गया है, जो यूजर एक्सपीरियंस को और आसान बनाता है. Apple ने इस बार फीचर्स के मामले में iPhone 17 को Pro मॉडल्स के काफी करीब लाने की कोशिश की है.

परफॉर्मेंस और बैटरी पर फोकस

iPhone 17 में Apple का नया A19 चिपसेट दिया गया है, जो A18 से ज्यादा पावरफुल माना जा रहा है. कंपनी के मुताबिक यह फोन ऑल-डे बैटरी लाइफ देने में कैपेबल है, जिससे रोजमर्रा के इस्तेमाल में बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती.

कैमरा सेटअप में भी सुधार

कैमरा की बात करें तो iPhone 17 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 48MP का वाइड सेंसर और 12MP का 2x टेलीफोटो लेंस शामिल है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें नया 18MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

मेमोरी की कमी और बढ़ती मैन्युफैक्चरिंग लागत के चलते स्मार्टफोन बाजार में कीमतें लगातार ऊपर जा रही हैं. ऐसे में iPhone 17 पर मिलने वाली यह डील Apple को ज्यादा खरीदारों तक पहुंचाने में मदद कर सकती है. फीचर्स, परफॉर्मेंस और कीमत के संतुलन के साथ iPhone 17 कई यूजर्स के लिए एक मजबूत और समझदारी भरा विकल्प साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें- OnePlus Freedom Sale का ऐलान, मिस मत करना ये डील्स, 44,999 रुपये में मिलेगा OnePlus 15R


Topics:

---विज्ञापन---