TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Apple iPhone 16e पर 6,300 रुपये की छूट; जल्दी उठा लें ऑफर का फायदा, जानें Best Deals

iPhone 16e Price Discount and Offers: आईफोन 16ई को सस्ते में खरीदने का जबरदस्त मौका है। बेस्ट डील्स एंड ऑफर्स के तहत आप आईफोन 16ई पर भारी छूट हासिल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि कितने रुपये का आईफोन 16ई फोन पड़ सकता है।  

iPhone 16e की कीमत पर छूट
Apple iPhone 16e Price Discount and Offers: इस साल 2025 में आईफोन 17 लॉन्च होने वाला है। वर्तमान में आईफोन 16 सीरीज उपलब्ध है। जबकि आईफोन 16e भी खरीदने के लिए उपलब्ध है और ये एक किफायती फोन है जिसे और भी सस्ते में खरीदने के लिए बेस्ट डील मिल रही है। आइफोन 16ई को भारी छूट के साथ खरीद सकते हैं। इसकी कीमत पर सीधा 6,300 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, आइये आइफोन 16ई पर मिल रहे डिस्काउंट और ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

iPhone 16e Price Drop

आईफोन 16ई को खरीदने का सोच रहे हैं तो अच्छा मौका है। अमेजन पर इसकी कीमत पर सीधा 6,300 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके 128 जीबी वेरिएंट को 11 प्रतिशत छूट के साथ खरीद सकते हैं। आईफोन 16ई को 59,900 रुपये की जगह 53,600 रुपये में खरीद सकते हैं।

iPhone 16e Bank Offers

आईफोन 16ई को बैंक ऑफर्स के जरिए सस्ते में खरीद सकते हैं। 2,599 रुपये की शुरुआती ईएमआई के साथ आईफोन 16ई को खरीद सकते हैं। चुनिंदा बैंक कार्ड पर 4000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। जबकि, अन्य बैंक ऑफर्स भी उपलब्ध हैं जिससे ग्राहकों के लिए आईफोन 16ई की कीमत काफी कम हो सकती है।

Apple iPhone 16e Exchange Offers

एप्पल के आईफोन 16ई को खरीदने का सोच रहे हैं और ज्यादा डिस्काउंट चाहते हैं तो इसके लिए 41,600 रुपये के एक्सचेंज छूट का फायदा उठा सकते हैं। पुराना फोन बदलने पर 41,600 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। हालांकि, ये ऑफर टर्म्स एंड कंडीशन्स के तहत आता है। इसलिए जरूरी नहीं है कि पूरी-पूरी छूट मिल सके। वहीं अगर आइफोन 16e को खरीदने के दौरान एक्सचेंज का पूरा फायदा मिल जाता है तो आपके फोन की कीमत काफ़ी कम हो सकती है। ये भी पढ़ें- Apple WWDC 2025 आज से शुरू, 13 जून तक चलेगा एप्पल इवेंट; जानें भारत में किस समय और कहां देखें लाइव


Topics:

---विज्ञापन---