---विज्ञापन---

iPhone 16 में मिलेंगे 4 सबसे बड़े अपग्रेड! Camera से लेकर Battery तक होंगे कई बदलाव

iPhone 16 Upgrades: क्या आप जानते हैं Upcoming Apple iPhone में इस बार चार सबसे बड़े अपग्रेड होने जा रहे हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Dec 1, 2023 11:07
Share :
iPhone 16 Upgrades

iPhone 16 Upgrades: एप्पल ने कुछ समय पहले ही iPhone 15 सीरीज को लॉन्च किया था, लेकिन अब iPhone 16 को लेकर लीक्स आने शुरू हो गए हैं। हर बार की तरह इस बार भी नेक्स्ट आईफोन में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि Apple के अगले iPhone में ओवरहीटिंग से बचने के लिए दो हार्डवेयर अपडेट मिलेंगे। हार्डवेयर अपग्रेड के अलावा कंपनी Camera और डिस्प्ले में भी बदलाव करने जा रही है। आइये एक-एक करके इन सभी अपग्रेडस के बारे में जानते हैं।

वीडियो से भी जानें iPhone 16 के लीक्स    

---विज्ञापन---

डिजाइन

फोन के डिजाइन से शुरू करते हैं, Apple आगामी iPhone 16 Pro मॉडल में एक स्टैक्ड डिजाइन पेश करने के लिए तैयार है, जो नाइट मोड परफॉर्मेंस को बढ़ाएगा। हालांकि डिजाइन में इस बदलाव से iPhone 16 Pro मॉडल की मोटाई थोड़ी बढ़ सकती है। वहीं ओवरहीटिंग की समस्या को दूर करने के लिए, Apple iPhone 16 मॉडल में एक ग्राफीन थर्मल सिस्टम को भी ऐड करने का प्लान बना रहा है। इस बीच, कुछ रिपोर्ट्स से पता चलता है कि iPhone 16 में एक एक्स्ट्रा कैपेसिटिव बटन भी मिलेगा। जिसे “कैप्चर बटन” के रूप में जाना जाएगा, इसे कंपनी पावर बटन के साथ किनारे पर फिट कर सकती है।

---विज्ञापन---

वीडियो से भी जानें iPhone 16 के लीक्स

Display

स्टैक्ड डिजाइन के अलावा, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max दोनों के डिस्प्ले साइज में बदलाव होने की उम्मीद है, पहले वाले में 6.3-इंच का डिस्प्ले और दूसरे में 6.9-इंच का डिस्प्ले होगा। दोनों मॉडलों के डाइमेंशन्स बढ़ जाएंगे, जिससे वे अपने पिछले, iPhone 15 Pro मॉडल की तुलना में लंबे और चौड़े हो जाएंगे।

कैमरा

फोटो और वीडियो के लिए कंपनी iPhone 16 Pro Max में एक नए “पेरिस्कोप अल्ट्रा-लॉन्ग टेलीफोटो कैमरा” के साथ ऑप्टिकल जूम  कैपेबिलिटीज को और भी आगे ले जाएगा। इस तकनीक से जूम रेंज और भी बेहतर होगी। इसके अलावा iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max दोनों को अपने अल्ट्रा-वाइड कैमरों में एक बड़ा अपग्रेड मिलने की बात कही जा रही है। मौजूदा 12-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरे को 48-मेगापिक्सल सेंसर से बदलने की उम्मीद है, जिससे आप कम लाइट में भी हाई क्वालिटी फोटो ले सकेंगे।

बैटरी

Apple iPhone 16 Pro की बैटरी लाइफ में और भी सुधार करने की तैयारी कर रहा है। उम्मीद है कि कंपनी iPhone 16 Pro के लिए एक नई मेटल बैटरी केस पेश करेगी, जो पिछले मॉडलों में इस्तेमाल किए गए फाइल केस की तुलना में बेहतर हीट Observe करेगा। यह अपग्रेड बैटरी लाइफ में सुधार लाएगा।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Dec 01, 2023 11:07 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें