क्या आपका iPhone 15 भी हो रहा है ओवरहीट? तुरंत फॉलो करें ये टिप्स
iPhone 15 Heating Issue: एप्पल ने हाल ही में अपनी नई लेटेस्ट iPhone 15 सीरीज को लॉन्च किया था। कंपनी ने इस सीरीज के तहत चार स्मार्टफोन iPhone 15, 15 प्लस, iPhone 15 Pro और प्रो मैक्स मॉडल पेश किए थे। एक सप्ताह पहले ही ये सभी फोन बिक्री के लिए जारी किए गए थे। लगातार इन नए iPhones की मांग बढ़ रही है।
हालांकि जिन लोगों के पास iPhone है, वे इस नए iPhone में ओवरहीटिंग की शिकायत कर रहे हैं। कहा जा रहा है कि फोन यूज करने के दौरान ज्यादा हीट हो रहे हैं, खासकर iPhone 15 Pro मॉडल। वहीं कंपनी ने भी इसको लेकर एक बयान जारी करते हुए बताया है कि क्यों ये आईफोन इतने हीट हो रहे हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।
क्यों ओवरहीट हो रहे हैं iPhone?
कुछ लोगों का कहना है कि iPhone 15 Pro मॉडल के नए टाइटेनियम फ्रेम के कारण ओवरहीटिंग की समस्या आ रही है, और कुछ लोग नए 3nm A17 Pro को भी iPhone 15 Pro के हीट होने का कारण बता रहे हैं, लेकिन Apple ने इससे साफ इंकार कर दिया है और कहा है कि यह सामान्य है नए iPhone शुरू के कुछ दिन हीट हो सकते हैं। वहीं कंपनी ने बताया है कि iOS 17 अपडेट में भी एक बग पाया गया है जिसके कारण iPhones ज्यादा हीट हो रहे हैं। इसे जल्द ही फिक्स किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: पुराने टीवी को अपग्रेड करने का सुनहरा मौका, आधे दाम पर मिल रहे हैं ये 5 Smart TV
iPhone ओवरहीट होने पर क्या करें?
अगर iPhone बहुत ज्यादा गर्म हो जाता है, तो इसका सीधा असर परफॉरमेंस पर देखने को मिलता है। iPhone या किसी अन्य डिवाइस के साथ फर्स्ट-पार्टी चार्जर का उपयोग करने की सलाह देता है। यदि iPhone बहुत अधिक गर्म हो जाए, तो उसे बंद कर दें और रीस्टार्ट करें। जो ऐप्स फोन पर ज्यादा जोर दाल रहे हैं उनकी जांच जरूर करें। डिवाइस को इफेक्ट करने वाले ऐप्स को अनइंस्टॉल करें। यदि आपकी बैटरी हेल्थ 80 प्रतिशत से कम है, और आपका iPhone चार्जिंग या सामान्य उपयोग के दौरान गर्म हो रहा है, तो बैटरी को बदलने की जरूरत है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.