TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

iPhone 15 लॉन्च होने से पहले जानें पहला आईफोन कब आया था और कितनी थी कीमत

भारत में iPhone 15 की लॉन्चिंग होने वाली है। ऐपल लवर्स इसे लेकर काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे। भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के लोग इसे नए लुक और डिजाइन में देखने के लिए उत्साहित हैं। इसमें कई तरह के बदलाव देखने के मिलेगें। ऐपल की तरफ से भी इसे लॉन्च करने के […]

iPhone 15 launch date, Upcoming iPhone Price and features, iPhone 1 Price and Features,
भारत में iPhone 15 की लॉन्चिंग होने वाली है। ऐपल लवर्स इसे लेकर काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे। भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के लोग इसे नए लुक और डिजाइन में देखने के लिए उत्साहित हैं। इसमें कई तरह के बदलाव देखने के मिलेगें। ऐपल की तरफ से भी इसे लॉन्च करने के साथ ही नए फीचर्स जोड़ने के बारे में जानकारी दी गई है। इस नए फोन में चार्जिंग के लिए Type C हो सकते हैं। लेकिन इसे लॉन्च होने से पहले क्या आपको पता है कि पहला आईफोन कब लॉन्च हुआ था और तब इसकी कीमत कितनी थी। आइए जानते हैं आईफोन 1 के बारे में विस्तार से।

इस दिन लॉन्च हुआ था पहला आईफोन

ऐपल कंपनी ने पहली बार iPhone को 2007 में पेश किया था। उस समय आकार, लुक और डिजाइन में और कंपनी से अलग होने की वजह से लोग इसे पसंद कर रहे थे। लोग इसे पसंद कर रहे थे, अगर साफ शब्दों में कहें तो इसे अच्छा रिस्पॉंस मिल रहा था। पहली बार इसे बिक्री के लिए 29 जून 2007 को पेश किया गया। शुरूआती समय में लोग इसे कैमरा की वजह से ज्यादा पसंद कर रहे थे। यह भी पढें: YouTube Shorts क्रिएटर्स के लिए बुरी खबर! ऐसे खत्म हो सकता है बिजनेस मॉडल

पहली जेनरेशन आईफोन की कीमत

आज के समय में लेटेस्ट आईफोन खरीदने के लिए कम से कम 70-80 हजार रुपये खर्च करने होते हैं। लेकिन उस समय पहली आईफोन को आप मात्र 41,279.53 रुपये में खरीद सकते थे। इसके फीचर्स भी अन्य फोन से काफी अलग थे। पहली बार आईफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट 4 GB और 8 जीबी में लॉन्च किया गया था।

1st Gen iPhone के फीचर्स

1st Gen iPhone के फीचर्स की बात करें तो इसमें 3.5 इंच की डिस्प्ले, 2 मेगापिक्सल कैमरा, WiFi,ब्लूटूथ शामिल है। इसके अलावा साईज के ऊपर भी काफी ध्यान दिया गया था। पॉकेट फ्रेंडली होने की वजह से इसे युवाओं के अलावा बुढ़े लोग भी पसंद कर रहे थे। हालांकि, आज के समय का आईफोन काफी बदल चुका है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.