TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs Auschristmasyear ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

iPhone ने एक बार फिर बचाई जान! पहाड़ से 300 फीट नीचे गिरे कार सवार पति-पत्नी, ऐसे बची जिंदगी

iPhone 14 Saves Life: एप्पल अपने फीचर्स के लिए लोगों के बीच हमेशा से चर्चाओं में रहता है। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिसमें एप्पल के डिवाइसों ने लोगों की जिंदगी को बचाया है। इस बार भी कुछ ऐसा ही किस्सा सामने आया है, जिसमें पहाड़ से 300 फीट नीचे गिरने के बाद […]

iPhone 14 Saves Life: एप्पल अपने फीचर्स के लिए लोगों के बीच हमेशा से चर्चाओं में रहता है। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिसमें एप्पल के डिवाइसों ने लोगों की जिंदगी को बचाया है। इस बार भी कुछ ऐसा ही किस्सा सामने आया है, जिसमें पहाड़ से 300 फीट नीचे गिरने के बाद पति-पत्नी को मौत के मुंह से बाहर निकाला गया है। जी हां, एक बार फिर एप्पल (Apple) ने साबित कर दिया कि उनका फीचर लोगों की जिंदगी को आसान कर सकता है। ऐप्पल के कई प्रोडक्ट्स हैं जिसमें लाइफ सेविंग फीचर्स हैं। पहले एप्पल की चर्चाएं वॉच के एसओएस (Apple Watch SOS Feature) के कारण होती आई है। वहीं, अब आईफोन 14 भी लोगों की जिंदगी बचाने के लिए फीचर्स (iPhone 14 Saves Life Features) के साथ है। और पढ़िए - Road Accidents in India : भारत में लगातार बढ़ रहे रोड एक्सीडेंट के मामले, हर घंटे 46 Accident

iPhone 14 ने 300 फीट नीचे गिरे कपल की जान बचाई!

आईफोन 14 में इमरजेंसी फीचर ने पहाड़ से नीचे गिरे कपल की जान बचा ली है। इसके बारे में Montrose Research and Rescue Team की ओर से ट्विटर पर एक ट्विट कर घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अमेरिका के कैलिफोर्निया में एंजिल्स फॉरेस्ट हाईवे से पति-पत्नी कार से जा रहे थे और उनकी कार पहाड़ से 300 फीट नीचे जा गिरी। कार का पहाड़ी में फंसना कपल के जिंदगी और मौत से लड़ने जैसा था। ऐसे में उनके फोन में नेटवर्क भी नहीं था, जिससे कि किसी को मदद के लिए बुलाया जा सके लेकिन iPhone 14 की मदद से वो बच गए। और पढ़िए - Honda Electric Motorcycle : 18 दिनों में आ रही है Honda की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल, एक चार्ज पर 200 किमी तक की...

iPhone 14 Satellite SOS Feature

दरअसल, आईफोन 14 के क्रैश डिटेक्शन फीचर की मदद पति-पत्नी बच गए हैं। इस फीचर का काम क्रैश डिटेक्ट करना है थोड़ी सी भनक होने पर ये फीचर अपना काम करते हुए इमरजेंसी नंबर से कॉन्टेक्ट करने के साथ मदद के लिए बुलाता है, जिसे सैटेलाइट एसओएस फीचर भी कहा जाता है। इस सैटेलाइट सर्विस के जरिए आपातकालीन SOS ने बचाव दल से संपर्क कर पहाड़ से गिरे पति-पत्नी की मदद की। और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.