---विज्ञापन---

iPhone 14 और iPhone 14 Plus का नया कलर वेरिएंट लॉन्च, प्री-ऑर्डर के बाद इस दिन से शुरू होगी बिक्री

iPhone 14 and iPhone 14 Plus New Color: एप्पल फोन्स को चाहने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। ग्राहकों के लिए कंपनी की ओर से अपने लेटेस्ट फोन का नया कलर वेरिएंट लॉन्च कर दिया गया है। एक वार्षिक परंपरा के साथ अपना नया मॉडल पेश करने वाली कंपनी ने पिछले दो सालों से […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Mar 10, 2023 12:56
Share :
Apple iPhone 14 and iPhone 14 Plus New Color, Apple iPhone 14, iPhone 14 Plus New Colour, Apple iPhone 14 Yellow Color, iPhone 14 Plus yellow Color

iPhone 14 and iPhone 14 Plus New Color: एप्पल फोन्स को चाहने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। ग्राहकों के लिए कंपनी की ओर से अपने लेटेस्ट फोन का नया कलर वेरिएंट लॉन्च कर दिया गया है।

एक वार्षिक परंपरा के साथ अपना नया मॉडल पेश करने वाली कंपनी ने पिछले दो सालों से Apple ने मुख्य लॉन्च के करीब 6 से 7 महीने बाद iPhone का नया कलर वेरिएंट लॉन्च किया है। आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस का नया वेरिएंट आ गया है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---

आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस का नया कलर लॉन्च

ये साल भी कुछ अलग नहीं है और यहां हम आपको नए iPhone 14 के रंग के बारे में बता रहे हैं। आईफोन के लिए इस साल का संस्करण पीला है। आईफोन 14 (iPhone 14) और आईफोन 14 प्लस (iPhone 14 Plus) अब बिल्कुल नए पीले रंग में लॉन्च कर दिया गया है।

और पढ़िए – भारत का पहला मीडियाटेक डायमेंसिटी 930 का Motorola G73 5G फोन लॉन्च, कीमत 20 हजार से कम

---विज्ञापन---

Yellow iPhone 14 Pre-Order and Sale Date

इच्छुक खरीदार 10 मार्च से पीले रंग में आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस को प्री-ऑर्डर कर सकेंगे। जबकि, 14 मार्च से पीले रंग का आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। दोनों फोन का पीला रंग 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज में उपलब्ध होगा और उसके फीचर्स भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।

क्या पीले रंग का आईफोन होगा ज्यादा महंगा?

अगर नए कलर वेरिएंट के आने से आपके मन भी सवाल है कि इसकी कीमत अधिक होगी या नहीं तो बता दें कि ऐसा नहीं है। पीले रंग का आईफोन उतनी ही कीमत पर मिलेगा जितने में इसके अन्य कलर वेरिएंट्स हैं। आईफोन 14 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है जबकि आईफोन 14 प्लस की कीमत 89,900 रुपये से शुरू होती है।

और पढ़िए – Vivo Y11 2023 की लॉन्च से पहले डिटेल्स लीक! जानें कब तक होगा पेश और क्या होंगे फीचर्स

क्या पीले रंग के आईफोन पर मिलेगा कोई ऑफर?

आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस के नए पीले रंग को आप उतनी ही कीमत और उन्हीं ऑफर्स के साथ खरीद सकेंगे। इस पर कोई खास डील या ऑफर नहीं दिया गया है। दोनों फोन पर सिर्फ Apple आर्केड के 3 मुफ्त महीने मिलेंगे।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 09, 2023 02:28 PM
संबंधित खबरें