---विज्ञापन---

करीब 60,000 का iPhone 12 मिल रहा सिर्फ 21,499 रुपये में! हाथ से जाने ना दें मौका?

iPhone 12 Mini Price Discount Sale: क्या आप काफी समय से आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं? लेकिन ज्यादा बजट ना होने के कारण नहीं खरीद पा रहे हैं? तो अब आपके पास एक बेहतरीन मौका है जिसका फायदा उठाकर आईफोन 12 को आप करीब 40 हजार रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकेंगे। […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 14, 2022 11:14
Share :
iPhone 12 Mini, iPhone 12

iPhone 12 Mini Price Discount Sale: क्या आप काफी समय से आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं? लेकिन ज्यादा बजट ना होने के कारण नहीं खरीद पा रहे हैं? तो अब आपके पास एक बेहतरीन मौका है जिसका फायदा उठाकर आईफोन 12 को आप करीब 40 हजार रुपये तक की छूट के साथ खरीद सकेंगे।

अभी पढ़ें ट्विटर में जल्द होगा एक और बदलाव, जानें किस बात के लिए एलन मस्क ने यूजर्स से मांगी माफी

---विज्ञापन---

कहां मिल रहा है आईफोन 12 मिनी सस्ता?

आईफोन 12 मिनी को उसकी असल कीमत से काफी कम में बेचा जा रहा है। इस पर कई ऑफर्स उपलब्ध हैं जिसके तहत हजारों की छूट का फायदा मिल सकता है। ऐसे में करीब 60 हजार रुपये में आने वाला आईफोन 12 मिनी सिर्फ 21,499 रुपये का पड़ सकता है। फ्लिपकार्ट पर आईफोन 12 मिनी को इतने भारी छूट के साथ बेचा जा रहा है। आइए इस पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में जानते हैं।

iPhone 12 Mini Discount Offer

डिस्काउंट और ऑफर्स के बाद आईफोन 12 को आप सस्ते में खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर आईफोन 12 मिनी को 34 प्रतिशत छूट के साथ बेचा जा रहा है। आईफोन 12 मिनी का 64जीबी वेरिएंट 59,900 रुपये में मिलता है, लेकिन डिस्काउंट के बाद इसे 38,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

---विज्ञापन---

iPhone 12 Mini Exchange Offer

आईफोन 12 मिनी को एक्सचेंज ऑफर के बाद काफी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। आईफोन 12 मिनी पर 17,500 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके तहत आपको एक पुराना फोन चेंज करना होगा जो अच्छे कंडीशन और लेटेस्ट मॉडल में आता हो।

अगर आईफोन 12 मिनी पर मिल रहा ये एक्सचेंज ऑफर पूरी तरह से अप्लाई हो जाता है तो आप इसकी कीमत पर 17,500 रुपये तक की और छूट पा सकेंगे। ऐसे में आईफोन 12 मिनी की कीमत आपके लिए सिर्फ 21,499 रुपये पड़ सकती है।

अभी पढ़ें Twitter में छंटनी जारी, एलन मस्क ने बिना नोटिस के करीब 5500 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला

iPhone 12 Mini Specifications

आईफोन 12 मिनी में 5.4 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले है। इसके बैक में डुअल रियर कैमरा 12MP + 12MP का है। इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 12MP का कैमरा है। इस फोन में A14 Bionic Chip का प्रोसेसर दिया गया है। पानी से बचाव के लिए आईफोन 12 मिनी IP68 रेटिंग के साथ है।

अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Nov 13, 2022 12:26 PM
संबंधित खबरें