TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

iPhone 11 पर अब तक का बेस्ट ऑफर! 20 हजार रुपये से कम में मिल रहा है फोन

iPhone 11 Price Cut Discount Sale: आईफोन 14 के आने के बाद सभी पुराने मॉडल्स की कीमत में कटौती हुई है। आईफोन 13, आईफोन 12 और आईफोन 11 जैसे मॉडल्स की कीमत ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर कम कीमत में लिस्टेड है। अलग-अलग साइट्स पर विभिन्न ऑफर्स के साथ आईफोन को सस्ते में बेचा जा रहा है। […]

iPhone 11 Price Cut Discount Sale: आईफोन 14 के आने के बाद सभी पुराने मॉडल्स की कीमत में कटौती हुई है। आईफोन 13, आईफोन 12 और आईफोन 11 जैसे मॉडल्स की कीमत ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर कम कीमत में लिस्टेड है। अलग-अलग साइट्स पर विभिन्न ऑफर्स के साथ आईफोन को सस्ते में बेचा जा रहा है। इस बार आईफोन 11 पर अब तक की सबसे बेहतरीन डील नजर आई है, जिसके जरिए 20 हजार रुपये से कम कीमत में नया आईफोन 11 खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं कि इतने कम रुपये में आप कहां से और कैसे आईफोन 11 खरीद सकते हैं। अभी पढ़ें Smartphone Battery Life Boost Tips: बार-बार करना पड़ता है फोन चार्ज? तो अपनाएं ये 5 तरीके, मिलेगी राहत

iPhone 11 Deal in Flipkart Har Din Utsav Sale 2022 

फ्लिपकार्ट हर दिन उत्सव सेल के दौरान आईफोन 11 को काफी कम कीमत के साथ बेचा जा रहा है। साल 2021 में लॉन्च हुआ आईफोन 13 का बेस मॉडल 64GB स्टोरेज 20 हजार रुपये से कम में खरीदा जा सकता है। यहां पर आईफोन 11 को 37,999 रुपये में लिस्टेड है जो 5901 रुपये की छूट के साथ है।

iPhone 11 Bank Offer

फ्लिपकार्ट पर आईफोन 11 बैंक ऑफर के साथ भी उपलब्ध है। चुनिंदा कार्ड से पेमेंट कर आप 1000 रुपये तक की और बचत कर सकते हैं। ऐसे में आईफोन 13 की कीमत आपके लिए 36,999 रुपये पड़ सकती है।

iPhone 11 Exchange Offer

बैंक ऑफर के साथ अगर आप एक्सचेंज ऑफर को अप्लाई करेंगे तो आईफोन 11 की कीमत और कम हो सकती है। यहां पर आईफोन 11 को 17,500 रुपये तक के एक्सचेंज छूट के साथ बेचा जा रहा है। ऐसे में ग्राहक को एक अच्छे कंडिशन और लेटेस्ट मॉडल लिस्ट में आने वाला स्मार्टफोन चेंज करना होगा, जिसके बाद 36,999 रुपये का पड़ रहा आईफोन 11 सिर्फ 19,499 रुपये का पड़ सकेगा। अभी पढ़ें Cheapest Smartphone: बजट है 10 हजार से कम? ये स्मार्टफोन रहेंगे बेस्ट

Apple iPhone 11 Specs

आईफोन 11 के खासियत की अगर बात करें तो फोन A13 बायोनिक चिपसेट से चलता है। इसमें 6.1 इंच के लिक्विड रेटिना एचडी डिस्प्ले है। फोन में 12MP सेंसर के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसके फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा है। अभी पढ़ें  गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.