Instagram Reel नहीं हो रही Viral? इस ट्रिक से होगी Likes की बरसात!
Instagram Tips and Tricks in Hindi: मेटा के स्वामित्व वाला सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम इन दिनों बहुत से लोगों की पहली पसंद बन गया है। कुछ क्रिएटर्स और सेलिब्रिटीज तो रोजाना इस प्लेटफार्म पर एक से एक धांसू वीडियो शेयर करते हैं। वहीं कुछ लोग Instagram पर फनी वीडियो पोस्ट करके लोगों को एंटरटेन करने का काम कर रहे हैं। इसके अलावा यूजर्स आज इससे लाखों में कमा रहे हैं। हालांकि इसके लिए आपके अकाउंट पर अच्छे फॉलोअर्स और बेहतर इंगेजमेंट का होना बेहत जरूरी है जिसके बाद ही आप यहां ग्रो करके बड़े ब्रांड्स की पेड प्रमोशन कर मोटा पैसा कमा सकते हैं।
लेकिन क्या आप रोजाना अच्छा कंटेंट डाल रहे हैं? और फिर भी आपकी Reels वायरल नहीं हो रही? तो हो सकता है इसकी वजह आपके फॉलोअर्स ही हों, आप भी सोच रहे होंगे भला फॉलोवर्स से रील वायरल न होने का क्या कनेक्शन है? तो बता दें जितने ज्यादा आपके इनएक्टिव फॉलोवर्स होंगे उतना ही आपका अकाउंट डेड होता चला जाएगा। ऐसे स्पैम फॉलोवर्स ही आपके अकाउंट की इंगेजमेंट खराब कर रहे हैं। अब सवाल ये है कि कैसे इन स्पैम फॉलोअर्स की पहचान करें और इन्हें रिमूव कैसे करें। चलिए जानते हैं...
वीडियो में देखें Instagram Tips and Tricks
स्पैम फॉलोअर्स की कैसे करें पहचान?
स्पैम फॉलोअर्स की पहचान करने के लिए आपको कोई थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। आप इंस्टाग्राम के ऑफिशियल ऐप से ही स्पैम फॉलोअर्स की पहचान कर सकते हैं।
- इसके लिए सबसे पहले आप अपने Instagram अकाउंट की सेटिंग में जाएं।
- यहां से फॉलो एंड invite ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- इसके बाद आपको इधर एक फ़िल्टर स्पैम फॉलोअर्स का ऑप्शन दिखाई देगा। इसे ऑन कर दें।
- इतना करते ही आपको follower लिस्ट में सभी स्पैम फॉलोअर्स दिख जाएंगे।
- जिसे आप आसानी से रिमूव कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें : कौन है Emily Pellegrini? जिसका आज हर कोई दीवाना
वीडियो से भी जानें इस ट्रिक के बारे में
इतना करते ही आपके अकाउंट की इंगेजमेंट डबल हो जाएगा जिससे आपकी रील वायरल होने के चेंज काफी बढ़ जाते हैं और इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि अगर एक बार कोई रील वायरल हुई तो Likes की बरसात होना तय है। साथ ही आपको कई ऐसे एक्टिव फॉलोअर्स भी मिल जाएंगे जो अकाउंट के ग्रो करने में मदद करेंगे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.