---विज्ञापन---

Instagram Reel लवर्स जरूर जान लें 3 जबरदस्त ट्रिक्स, हर कोई करेगा तारीफ

Instagram Reels New Features: क्या आप भी इंस्टाग्राम पर रील्स पोस्ट करते हैं तो ये 3 फीचर्स एक बार जरूर जान लें

Edited By : Sameer Saini | Updated: Dec 21, 2023 21:03
Share :
Instagram Reels New Features

Instagram Reels New Features: इंस्टाग्राम रील्स पॉपुलर फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप पर एंटरटेनिंग और Informative वीडियो बनाने और शेयर करने का एक मजेदार तरीका है। मेटा के स्वामित्व वाले इस प्लेटफार्म पर कंपनी ने रील्स को 2020 में पेश किया था, जिसके कुछ ही समय बाद टिकटॉक सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला ऐप बन गया। हालांकि प्राइवेसी और सिक्योरिटी रीजंस के चलते भारत समेत कई देशों ने इस पर बैन लगा दिया।

इसके बाद भारत में इंस्टाग्राम रील्स तेजी से पॉपुलर होने लगी। तब से कंपनी भी लगातार अपने प्लेटफार्म पर बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए नए-नए फीचर्स पेश कर रही है। वहीं आज हम आपको ऐप में मौजूद ऐसे ही 3 जबरदस्त फीचर्स बताएंगे जिससे आपका रील्स बनाने का तरीका ही बदल जाएगा। चलिए सभी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

---विज्ञापन---

वीडियो से भी जानें कुछ खास फीचर्स

---विज्ञापन---

Text to Speech Feature

अब आप इंस्टाग्राम रील्स में टेक्स्ट को स्पीच में भी बदल सकते हैं। जी हां, कंपनी ने इसके लिए ऐप में 10 अलग अलग वॉइस को ऐड किया है जिसका यूज आप अपने टेक्स्ट को स्पीच में बदलने के लिए कर सकते हैं। ये फीचर उन लोगों की काफी मदद करेगा जो बिना फेस दिखाए भी अपनी बात लोगों के साथ शेयर करना चाहते हैं।

Watch Time

क्या आप जानते हैं अब आप अपनी रील्स का वॉच टाइम भी देख सकते हैं। आपकी रील को कितने वक्त तक किसी यूजर ने वॉच किया अब आप इस बात का भी पता लगा सकते हैं। ये फीचर यूट्यूब के वॉच टाइम फीचर की तरह ही काम करता है। इससे आप ये भी जान सकते हैं कि आपकी वीडियो को कोई पूरा भी देख रहा है या स्वाइप करके आगे बढ़ गया। वीडियो का एवरेज वॉच टाइम क्या है यह जानने का ये बेस्ट तरीका है।

ये भी पढ़ें : जानिए क्या है Call Forwarding Scam

Undo Redo Button

अभी तक इंस्टाग्राम रील्स में कोई भी Undo या Redo बटन नहीं था लेकिन हाल ही में कंपनी ने एक अपडेट के बाद इस फीचर को भी पेश किया है। एडिटिंग के दौरान अब आप एक क्लिक पर किसी भी एक्शन को Undo या Redo कर सकते हैं। जो आपका काफी वक्त बचा सकता है। बहुत समय से यूजर्स इस फीचर की मांग कर रहे थे।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Dec 21, 2023 01:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें