---विज्ञापन---

Instagram Tips and Tricks: आज ही बदलें अपने फोटो खींचने का तरीका, यूजर्स खूब करेंगे पसंद

Instagram Tips and Tricks: आजकल लोगों में फोटोग्राफी का काफी क्रेज है। लोग हर इवेंट और मौके पर तस्वीरें क्लिक करना नहीं भूलते। साथ ही फेसबुक आदि पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ फोटो शेयर करें। कई बार लोग फ्लैश लाइट या ब्राइटनेस बढ़ाकर फोटो क्लिक कर लेते हैं, जिससे फोटोस खराब हो जाती […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 2, 2022 15:42
Share :
Instagram Tips and Tricks, Instagram Tips

Instagram Tips and Tricks: आजकल लोगों में फोटोग्राफी का काफी क्रेज है। लोग हर इवेंट और मौके पर तस्वीरें क्लिक करना नहीं भूलते। साथ ही फेसबुक आदि पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ फोटो शेयर करें। कई बार लोग फ्लैश लाइट या ब्राइटनेस बढ़ाकर फोटो क्लिक कर लेते हैं, जिससे फोटोस खराब हो जाती हैं।

लोग तस्वीरें क्लिक करते समय कई गलतियां करते हैं, जिससे उनकी तस्वीरें खराब हो जाती हैं। अगर आप भी ऐसी गलती करते हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, हम आप जैसे पिक्चर लवर्स के लिए ही यह आर्टिकल लेकर आए हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स के बारे में जिनसे आप सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए बेहतरीन तस्वीरें ले सकते हैं।

---विज्ञापन---

Adjust brightness

आजकल बाजार में जितने भी स्मार्टफोन आ रहे हैं उनमें ब्राइटनेस कंट्रोल का फीचर है। आप अपने स्मार्टफोन की ब्राइटनेस को मैन्युअली एडजस्ट करके फोटो क्लिक कर सकते हैं, जिससे आपकी तस्वीरें बेहतर होंगी। इसके अलावा तस्वीरें क्लिक करने के बाद आप अपनी फोटोस को फिल्टर और कलर करेक्शन के जरिए एडिट भी कर सकते हैं जिससे उन्हें और आकर्षक बनाया जा सके।

Do not use zoom feature too much

ज्यादातर लोग फोटो क्लिक करते समय वस्तु पर फोकस लाने के लिए जूम करके कैमरे का इस्तेमाल करते हैं, जो कि नहीं करना चाहिए। दरअसल, तस्वीरों को अधिक जूम करने तस्वीर की पिक्सल फटने लगती है और फिर तस्वीर खराह हो जाती है।

---विज्ञापन---

Use gridlines

फोटो लेते समय ग्रिडलाइन का इस्तेमाल करना जरूरी है, जैसे ही ये सक्रिय होगा, मोबाइल की स्क्रीन पर कई लाइनें शो होंगी। इसके बाद आप वस्तु पर सटीक रूप से ध्यान केंद्रित कर एक शानदार फोटो क्लिक कर पाएंगे। फोन की सेटिंग में आपको ग्रिडलाइन फीचर मिलेगा।

Use night mode

ज्यादातर उत्सव रात में मनाए जाते हैं, चाहे वह शादी की रात हो, जन्मदिन की पार्टी हो या कोई अन्य त्योहार। ऐसे में लोग तस्वीरें क्लिक करते समय अपने स्मार्टफोन की फ्लैशलाइट का इस्तेमाल करते हैं, जिससे तस्वीरें खराब हो जाती हैं। ऐसे में टॉर्च का इस्तेमाल न करें बल्कि डिवाइस में मौजूद नाइट मोड का इस्तेमाल करें। यह विशेषता आपके चित्रों के प्राकृतिक रंग को नहीं बदलती, बल्कि उन्हें उज्ज्वल बनाती है। इसके अलावा आप फोटो क्लिक करते समय भी एचडीआर फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Set exposure

बढ़िया और अच्छी तस्वीरें लेने के लिए अपने मोबाइल का एक्सपोजर ठीक से सेट करना बहुत जरूरी है। इसके लिए इसे फोन की सेटिंग में जाकर मैनुअली एडजस्ट भी किया जा सकता है। इसके अलावा आप लॉन्ग एक्सपोजर कैमरा 2 जैसे ऐप्स का भी यूज कर सकते हैं। इसके जरिए फोन का एक्सपोजर अपने आप सेट हो जाता है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Nov 02, 2022 03:42 PM
संबंधित खबरें