Instagram Tips and Trick: भारत में WhatsApp से भी ज्यादा आजकल लोग Instagram के दीवाने हो गए हैं। जब से प्लेटफॉर्म पर रील फीचर आया है तब से लोग दिनभर ऐप पर स्क्रॉल कर रहे हैं। रील्स फीचर इस ऐप की पॉपुलैरिटी को नेक्स्ट लेवल पर ले गया है। आज इस प्लेटफॉर्म के जरिए कुछ लोग काफी फेमस भी हो गए हैं जबकि कुछ को अपना सच्चा प्यार भी इसी ऐप ने दिया है। हालांकि कहीं न कहीं मन में ये डर भी बना रहता है कि कहीं मेरी वाली मुझे चीट तो नहीं कर रही? कहीं मेरे बाबू के दो-तीन बाबू और तो नहीं?
ऐसे में कुछ लोग तो सीधे-सीधे अपनी गर्लफ्रेंड की ID का पासवर्ड ही ले लेते हैं जबकि कुछ को ऐसा करना सही नहीं लगता। अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो ऐसे में अपनी बाबू पर नजर रखने के लिए आप इस खास ट्रिक का यूज भी कर सकते हैं। इस ट्रिक के लिए आपको पॉसवर्ड मांगने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। चलिए जानें कैसे काम करेगी ये ट्रिक…
ये खास फीचर करेगा मदद…
दरअसल Instagram ने हाल ही में एक Supervision नाम से फीचर रोल आउट किया था जिसका यूज करके आप अपने बाबू पर नजर रख सकते हैं। ये फीचर इंस्टाग्राम ऐप के अंदर ही मौजूद है जिसका मतलब है कि इसके लिए आपको कोई एक्स्ट्रा ऐप डाउनलोड करने की भी जरूरत नहीं है। यही नहीं आप अगर एक बार इस फीचर को ऑन कर देते हैं तो इसके बाद आपका बाबू कहां, कब, किसके साथ बातें कर रहा है, किसकी पोस्ट लाइक कर रहा है ऐसी सारी जानकारी मिनटों में जान सकते हैं। चलिए जानें इसका यूज कैसे करें…
ये भी पढ़ें : लूट लो! OnePlus 11 5G की 14 हजार रुपये गिरी कीमत, फ्री में मिल रहे हैं Buds
इस फीचर को कैसे करें यूज?
- इस फीचर को यूज करने के लिए सबसे पहले आपको अपना Instagram ऐप ओपन करना है।
- इसके बाद अपने प्रोफाइल सेक्शन में जाना है।
- अब आपको प्रोफाइल के टॉप राइट में दिख रही थ्री लाइन पर क्लिक करना है।
- इधर से आपको सेटिंग एंड प्राइवेसी के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
- थोड़ा सा स्क्रॉल करने के बाद अब यहां आपको Supervision नाम से फीचर दिखाई देगा।
- Supervision फीचर को ओपन करें यहां अपने बाबू को ऐड कर लें या फिर यहां से लिंक कॉपी करके उसे सेंड कर दें।
- जैसे ही आपका पार्टनर इस लिंक को ओपन करके एक्सेप्ट करेगा तो ये उसकी सारी पोल खोल देगा।