TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Infrared Light: सर्दियों में ये बल्ब अपनी रोशनी से करता है कमरा गर्म, जानिए कीमत

Infrared Light: सर्दी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान अलग-अलग गैजेट्स लोगों के बीच मशहूर हैं। इन्हीं में से एक इंफ्रारेड बल्ब (Infrared Bulb) भी है, जिसे सिर्फ लाइटिंग के लिए नहीं बल्कि कमरे को गर्म करने के लिए जाना जाता है। लाल रंग की रोशनी देने वाले इस बल्ब का इस्तेमाल […]

Infrared Light: सर्दी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान अलग-अलग गैजेट्स लोगों के बीच मशहूर हैं। इन्हीं में से एक इंफ्रारेड बल्ब (Infrared Bulb) भी है, जिसे सिर्फ लाइटिंग के लिए नहीं बल्कि कमरे को गर्म करने के लिए जाना जाता है। लाल रंग की रोशनी देने वाले इस बल्ब का इस्तेमाल खास तौर पर लाइटिंग के लिए नहीं किया जाता है। ये कोई मामूली सा बल्ब नहीं है जिसका बटन ऑन किया तो बस कमरे में रोशनी कर दी, बल्कि ये लाल रंग का बल्ब सर्दियों (Infrared heater for winters) में खास तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। आइए आपको इस इंफ्रारेड बल्ब की कीमत और खासियत बताते हैं। Meta ने फेसबुक और इंस्टाग्राम से हटाए करोड़ों कंटेंट! यहां जानें पूरी जानकारी

कहलाता है चीटिंग बल्ब

इंफ्रारेड बल्ब (Infrared Light Online) अपनी खासियत के कारण चीटिंग बल्ब (Cheating Bulb) के नाम से भी जाना जाता है। इसके पीछे का कारण ये है कि इंफ्रारेड बल्ब (Infrared Bulb Use) अधिक हीट जनरेट करता है। सर्दियों में इस बल्ब के इस्तेमाल से घर के कमरों को गर्म किया जा सकता है।

हीटर की तरह करता है काम

कमरे को गर्म करने के लिए जिस तरह से रूम हीटर का इस्तेमाल किया जाता है, ठीक वैसे ही ये बल्ब भी काम करता है। सर्दियों में अगर आप अपने कमरे को गर्म करने के लिए हीटर का यूज करते हैं तो इसकी जगह पर इंफ्रारेड बल्ब का इस्तेमाल कर सकते हैं। किसी भी मामूली बल्ब की तुलना में सबसे ज्यादा हीटींग करता है। Vivo ला रहा है 8 हजार रुपये से कम का शानदार Smartphone, पहले ही जान लें फीचर्स समेत सबकुछ

इंफ्रारेड बल्ब की कीमत कितनी है?

इंफ्रारेड बल्ब को आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों विकल्पों के साथ खरीद सकते हैं। साधारण बल्ब की कीमत आमतौर पर 100 रुपये से 300 रुपये तक के बीच होती है। हालांकि, इंफ्रारेड बल्ब की कीमत (Infrared Light Price) 380 रुपये तक है। आप इसे अमेजन (Amazon) से खरीद सकते हैं। इसका रंग लाल होता है और देखने में नॉर्मल बल्ब से अलग होता है। इसे चालू करके आप कमरे को रोशनी के जरिए गर्म कर सकते हैं। और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.